रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने अभी स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा भी नहीं कराई है। जून 2022 में होने वाली परीक्षा की रूपरेखा भी विश्वविद्यालय नहीं बना पाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय ने विगत माह पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जारी किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। अब स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा न होने से छात्र इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा का फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं। मामले को लेकर बुधवार के दिन कुछ छात्रों ने कुलपति को पत्र सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस पत्र में छात्रों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा में स्नातकोत्तर के छात्रों को प्रावधिक रूप से शामिल करने की मांग उठाई या फिर प्रवेश परीक्षा की तिथि में इजाफा करने के लिए कहा गया परंतु छात्रों के इस पत्र पर कुलपति ने कोई संतोषजनक कार्यवाही का आश्वासन नहीं दिया। लिहाजा विश्वविद्यालय की लापरवाही से अब छात्रों को अपने भविष्य पर संकट मंडराता नजर आ रहा है।
10 तक नियत है आवेदन की अंतिम तिथि
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने ऑनलाइन फार्म जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के शोध संचालनालय मेें आवेदन की हार्डकॉपी दस्तावेजों सहित जमा करनी होगी। दस्तावेज जमा करने के लिए 15 जुलाई अंतिम तिथि विश्वविद्यालय ने निर्धारित की है। ऐसे ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 22 जुलाई की जगह 26 अगस्त को नियत की गई है। गौरतलब है कि इसके पहले सत्र 2018-19 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय ने मार्च 2018 में कराई थी। अब इतने समय उपरांत पुन: विश्वविद्यालय उक्त परीक्षा कराने की स्थिति में आया है। इसी कारण स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र इस अवसर को छोडऩा नहीं चाहते। विश्वविद्यालय शोध संचालनालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार 29 विषयों में यह परीक्षा आयोजित होगी। इन 29 विषयों की 950 सीट में उक्त प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा तदुपरांत मुख्य परिणाम जारी किए जायेंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पीएचडी कोर्सवर्क में शामिल हो सकेंगे।
०००००००००००००००००००