सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा में 1 घंटे 47 मिनट तक रहा ग्रहण
रीवा। देश-दुनिया सहित रीवा में भी मंगलवार को सूर्यग्रहण का नजारा दिखाई दिया। अधिकांश लोग सूर्यग्रहण के दुष्प्रभाव का अनुमान लगाकर इस समय घर के अंदर रहे। वहीं, कुछ लोगों ने सूर्यग्रहण का नजारा अपनी आंखों से देखा। ज्योतिष डॉ आरपी जोशी की मानें तो रीवा में सूर्यग्रहण की अवधि 1 घंटे 47 मिनट रही। ग्रहण स्पर्श से लेकर मोक्ष तक की अवधि की गणना कर डॉ जोशी ने बताया कि रीवा में शत-प्रतिशत सूर्यग्रहण दिखाई दिया। गौरतलब है कि मंगलवार को पडऩे वाले इस सूर्यग्रहण का सूतक अलसुबह 4.31 बजे से ही प्रारम्भ हो गया था, जिसके लिए पूरे दिन लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित रही। फिर शाम 4.31 से 6.18 बजे तक ग्रहण की छाया जिले में रही। जबकि प्रदेश सहित पूरे भारत में शाम 6.32 बजे तक सूर्यग्रहण कायम रहा। ग्रहण की मध्यावधि शाम 5.32 बजे बताई गई। यह ग्रहण इस वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण था। इसी तरह अब आगामी 8 नवम्बर को अंतिम चंद्रग्रहण पडऩे वाला है।
०००००००००००
रीवा। देश-दुनिया सहित रीवा में भी मंगलवार को सूर्यग्रहण का नजारा दिखाई दिया। अधिकांश लोग सूर्यग्रहण के दुष्प्रभाव का अनुमान लगाकर इस समय घर के अंदर रहे। वहीं, कुछ लोगों ने सूर्यग्रहण का नजारा अपनी आंखों से देखा। ज्योतिष डॉ आरपी जोशी की मानें तो रीवा में सूर्यग्रहण की अवधि 1 घंटे 47 मिनट रही। ग्रहण स्पर्श से लेकर मोक्ष तक की अवधि की गणना कर डॉ जोशी ने बताया कि रीवा में शत-प्रतिशत सूर्यग्रहण दिखाई दिया। गौरतलब है कि मंगलवार को पडऩे वाले इस सूर्यग्रहण का सूतक अलसुबह 4.31 बजे से ही प्रारम्भ हो गया था, जिसके लिए पूरे दिन लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित रही। फिर शाम 4.31 से 6.18 बजे तक ग्रहण की छाया जिले में रही। जबकि प्रदेश सहित पूरे भारत में शाम 6.32 बजे तक सूर्यग्रहण कायम रहा। ग्रहण की मध्यावधि शाम 5.32 बजे बताई गई। यह ग्रहण इस वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण था। इसी तरह अब आगामी 8 नवम्बर को अंतिम चंद्रग्रहण पडऩे वाला है।
०००००००००००
हेलमेट के लिए जागरूक करने बनाई रंगोली
रीवा। शहर की स्केच आर्टिस्ट विभूति मिश्रा ने बीते दिवस अपने दो सहयोगी के साथ शिल्पी मार्केट की पुलिस चौकी के पास भगवान श्री राम की आकर्षक रंगोली सजाई, जिसे देखने कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित शहर के लोग पहुंचे। रंगोली बनाने में नीरज कुमार, हर्षित सिंह बघेल शामिल थे। आर्टिस्ट विभूति के अनुसार दीपोत्सव पर्व भगवान श्री राम की विजय का प्रतीक है, इसी थींम पर हेलमेट को प्रमोट करना था।
०००००००००००००००
रीवा। शहर की स्केच आर्टिस्ट विभूति मिश्रा ने बीते दिवस अपने दो सहयोगी के साथ शिल्पी मार्केट की पुलिस चौकी के पास भगवान श्री राम की आकर्षक रंगोली सजाई, जिसे देखने कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित शहर के लोग पहुंचे। रंगोली बनाने में नीरज कुमार, हर्षित सिंह बघेल शामिल थे। आर्टिस्ट विभूति के अनुसार दीपोत्सव पर्व भगवान श्री राम की विजय का प्रतीक है, इसी थींम पर हेलमेट को प्रमोट करना था।
०००००००००००००००