रीवा। रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह जो कि पापुलर टीवी एक्ट्रेस भी हैं, जल्द ही माँ बनने वाली हैं। हाल ही में इंस्ट्राग्राम में वायरल हुई तस्वीरों में उन्होंने प्रेग्नेंसी की झलक भी दिखाई थी। जिसके बाद से उनको बधाईया दी जाने लगी है। अब इसके बाद मोहिना ने मुम्बई में अपने परिवार के साथ तस्वीरे शेयर की हैं। जिसमें रीवा महाराजा पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह व सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सहित उनका पत्नी व मोहिना की मां सहित भतीजे दिख रहे है। फैमिली मेंबर्स के साथ बेबी बम्प प्लांट करते हुए तस्वीरों में दिख रही हैं। बता दें की इन तश्वीरो को देख ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मोहिना के घर मे किलकारियां गूँजने वाली हैं। बता दें कि इस खुशखबरी का इंतजार मोहिना के पिता रीवा महाराज पुष्पराज सिंह व भाई सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सहित रीवा वासियों को है। शायद यहीं वजह है कि वह मोहिना का हॉल लेने मुम्बई पहुंचे। बता दें कि मोहिना इन दिनों अपने मायके मुम्बई स्थित आवास में रह रही हैं, उन्होंने बीच में इक्छा जाहिर की थी कि वह और उनके भाई दिव्यराज मुम्बई में पैदा हुए थे इसलिए उन्हें इक्छा है कि उनका बेबी भी वहीं पैदा हो।
सतपाल महाराज की है बहू
बता दें कि रीवा राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह उत्तराखंड के बड़े राजनीतज्ञ गुरु सतपाल महाराज के बहु हैं, इनकी शादी वर्ष 2019 अक्टूबर माह में छोटे बेटे सुयश रावत से हुई थी। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने सास-ससुर पर गर्व होने की बात कहते हुए कहा था कि किसी पुजारी जी ने आशिर्वाद दिया कि बेटा हो लेकिन उनके सास-ससुर ने कहा कि नहीं हमें बेटी चाहिए, उन्होंने उनकी इस सोच पर गर्व होने की बात कही थी और कहा कि वह इस बात पर गर्व करती है कि वह उनकी बहू है।
कैप्सन लिखा ‘द मैटर्नल टीम’
बता दें कि मोहिना सिंह ने अपने परिवार जनो के साथ फोटो सेयर करते हुए कैप्सन लिखा कि ‘द मैटर्नल टीम’आप सभी के प्यार और आर्शीवाद से मेरा ह्रद्रय आभार से भर गया।