रीवा । निगम आयुक्त मृणाल मीना के निर्देशानुसार शहर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। आज जोन क्र. 02 अंतर्गत संभागायुक्त कार्यालय के सामने का अतिक्रमण हटाया गया अग्रसेन चैक से न्यायालय के पीछे होते हुये उपभोक्ता फोरम तक लगे ठेला एवं गोमतियो को अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला द्वारा हटवाया गया। जोन क्र. 03 वार्ड 21 इन्द्रा मार्केट के बगल की सीढी में काउंटर आदि रखकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटवाया गया। एवं वहाॅ पर पडे कचरे को हटवाया गया साथ ही वार्ड 12 एसपीएस माॅल के पीछे भवन निर्माणकर्ता द्वारा सड़क में रैम्प बना लिया गया था, जिसे तोड़कर रास्ते से मलमा भी हटवाया गया उक्त कार्यवाही मे साथ अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा। जोन 4 अंतर्गत समान तिराहा रोड़ की पटरी में बंगाली फ्लावर द्वारा दुकान लगाये जाने पर 1500 रू. की चलानी कार्यवाही की गई, साथ ही बाईपास रोड़ के दोनो तरफ किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने एवं बाणसागर रोड़ चिरहुला मंदिर तक रोड़ के दोनो तरफ किये गये अस्थाई अतिक्रमण को अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल द्वारा हटवाया गया।वही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 मे रीवा शहर को उत्कृष्ट स्थान दिलाने हेतु निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना इस बार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहते इसी तारतम्य में उन्होंने आत्मनिर्भर वार्ड बनाने हेतु पहल की है जिसके लिए नगर पालिक निगम रीवा की आईईसी टीम एबीएस कंसलटेंसी के सदस्यों द्वारा लगातार वार्ड में जाकर लोगों को घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही कंपोस्टिंग द्वारा खाद बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वार्ड से सिर्फ सूखा कचरा ही निकले और जिसे प्रोसेसिंग प्लांट ले जाकर प्रोसेस किया जा सके इससे कचरे में कमी भी आएगी और शहर भी स्वच्छ रहेगा साथ ही लोग कचरे को लेकर जो भ्रांतियां हैं उसके प्रति जागरूक भी होंगे और अपने घर से निकलने वाले गीले कचरे से बनने वाली खाद को वह अपने पौधों और आसपास के पार्कों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
निगम आयुक्त मृणाल मीना के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी एसबीएम एसके चतुर्वेदी द्वारा भ्रमण के दौरान बजरंग नगर नीलू मिश्रा के घर के पास सफाई कराई गई एवं कचरे का उठाव कराया गया। वार्ड 34 लकी मीट की दुकान के आस पास की सफाई नालियो की सफाई के साथ कचरे का उठाव कराया गया। वार्ड 35 नालियो की सफाई वार्डो के अंदर नालियो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देशित किया गया। वार्ड 23 दीनदयाल कालोनी में नालियो की सफाई साथ में पार्को की सफाई, वार्ड 32 मलियान टोला हरिजन बस्ती नालियो की सफाई एवं खाली प्लाटो की सफाई, वार्ड 32 वार्ड के अंदर नालियो की सफाई, वार्ड 4 चोरहटा स्लम बस्ती नािलयो की सफाई एवं खाली प्लाटो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 5 गन फैक्टी के सामने डिवाइडर एवं पटरी की सफाई, वार्ड 35 विवेक दुबे घर के पास नाला गैंग द्वारा नाला की सफाई कराई गई साथ ही कचरे का उठाव कराया गया। वार्ड 43 एसएएफ ग्राउण्ड के सामने वाले वडे नाला की सफाई कराई जा रही है। वार्ड 27 झंकार टाकीज के सामने बडे नाले की सफाई एवं खाली प्लाटो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 45 कुठुलिया मेंन रोड की पटरी एवं चैराहा के आस पास की सफाई एवं बस्तियों की सफाई, वैसा रोड वाले नाले की सफाई, वार्ड 14 शिल्पी कुॅज कालोनी की सफाई कराइ गई सामने खाली प्लाटो की सफाई एवं बगल में कार्मशियल एरिया की सफाई तथा कचरा उठाव के निर्देश वार्ड दरोगा को दिये गये। वार्ड 10 सिव नगर में नालियो की सफाई खाली प्लाटो की सफाई के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 42 बस्तियो की नालियो की सफाई के साथ कचरे को टैक्ट्रर एवं टैम्पो से कचरे का उठाव कराया जा रहा है।
सफाई मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण:- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत निगम आयुक्त मृणाल मीना के आदेशानुसार निगम टाउन हॉल में जोन क्र. 04 के सभी सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सफाई करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया एवं सफाई के साथ-साथ उन्हें स्वयं की सुरक्षा रखने हेतु भी किट के इस्तेमाल करने के तरीके एवं सावधानियों के विषय में बिंदुवार तरीको की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नगर पालिक निगम द्वारा नियुक्त किए गए स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर योगेंद्र अग्निहोत्री जी भी मौजूद रहें एवं उनके द्वारा भी स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण नगर पालिक निगम रीवा की आईईसी टीम (एवीएस कंसलटेंसी) द्वारा दिया गया । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना द्वारा की गई सराहनीय पहल जिसमें कि नगर पालिक निगम रीवा की आईईसी टीम (एबीएस कंसलटेंसी) द्वारा शहर में विभिन्न वार्डों में कचरा बीनने वाले लोगों को चिन्हित किया गया एवं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें स्वयं की सुरक्षा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की जानकारी देने के साथ-साथ उनकी अहम भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया साथ ही उनकी रोजगार को ध्यान में रखते हुए उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने हेतु पहल भी की जाएगी साथ ही उन्हें शहर में कचरा प्रसंस्करण में काम कर रही कंपनी रेमकी के साथ जोड़कर उन्हें रोजगार उन्मुखी व्यवस्थाएं प्रदान करने हेतु भी विचार किया जाएगा।