सतना। फ़ोटो में दिख रही यह दोनों महिलाये शातिर चोर हैं, इनके द्वारा सतना की एक ज्वेलरी शॉप से करीब 20 लाख के गहने चंद मिनटों में पार कर दिए हैं। अब पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बता दें कि सतना शहर के शास्त्री चौक स्थित बंटू गौरी ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के सोने के जेवर चोरी हो गए। चोरी की यह वारदात दो महिलाओं ने अंजाम दी है। इनकी करतूत का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। शुक्रवार की दोपहर दो महिलाएं दुकान में ज्वेलरी खरीदने आई थीं। दोनों महिलाएं आपस मे इस तरह बात कर रही थीं जैसे वो मां-बेटी हो।दुकान संचालक ने बताया कि जो जेवरात चोरी गए हैं, उनमें सोने के 6 नेकलेस, 6 छोटे हार तथा 6 टॉप्स शामिल हैं। चोरी गए जेवरों का वजन लगभग 400 ग्राम है। जेवर की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।