रीवा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रीवा जिले के वरिष्ठ नागरिक 24 जनवरी को द्वारिका धाम के दर्शन करने रवाना होंगे तथा यह ट्रेन 29 जनवरी को वापस रीवा आयेगी। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और आयकर दाता नहीं है तथा ऐसी महिलाएं जिन्होंने 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तीर्थ दर्शन के लिए पात्र होंगे। तीर्थ दर्शन के लिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिक 13 जनवरी तक तहसील, जनपद एवं नगरीय निकाय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
—————-
लाडली लक्ष्मी योजना के भुगतानों के निराकरण के लिए आयोजित होगा शिविर
रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिये हैं कि महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत लाडली लक्ष्मी योजना के लंबित आवेदन एवं भुगतानों का निराकरण करने के लिए 10 जनवरी को प्रत्येक ग्राम पंचायत के एवं ग्राम के नजदीक आंगनवाड़ी भवनों में वृहद शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं सहायिका अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर लंबित भुगतानों एवं आवेदनों का निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर नहीं होगा। उनके निराकरण के लिए 13 जनवरी को जनपद स्तर पर अपीलीय बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारी प्रकरणों का निराकरण करेंगे। उक्त शिविर में पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुपरवाइजर, समन्वय करेंगे।
—————–
मतदान दल का द्वितीय प्रशिक्षण आज
रीवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने निर्देश दिये हैं कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों की डियूटी 4 जनवरी को प्रात: 9 बजे से मतदान सामग्री वितरण के दिन मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण देने के लिए लगायी गयी है। जनपद पंचायत रीवा में जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. बीएन सिंह, डॉ. देवाशीष वनर्जी एवं डॉ. संदीप देव पाण्डेय प्रशिक्षण देंगे। जनपद पंचायत सिरमौर में डॉ. नागेश त्रिपाठी, डॉ. प्रशांत सिंह एवं डॉ. उपेन्द्र पाण्डेय प्रशिक्षण देंगे। जनपद पंचायत गंगेव में डॉ. रामायण प्रसाद पटेल एवं डॉ. उमेश कुमार सोनी, जनपद पंचायत नईगढ़ी में डॉ. कृष्णचन्द्र मिश्रा एवं अभिषेक कुमार तथा जनपद पंचायत हनुमना में डॉ. प्रमोद कुमार प्रजापति, डॉ. रामायण प्रसाद पटेल एवं डॉ. उमेश कुमार सोनी प्रशिक्षण देंगे।
—————–
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now