रीवा। कोरोनाकाल से उबरने के बाद अब रीवा रेलवे स्टेशन में यात्री टे्रनों की संख्या बढऩे लगी है। अभी दो महीने पहले ही रेल प्रशासन ने रीवा से मुम्बई के लिए समर स्पेशल टे्रन चलाना प्रारम्भ किया है। अब रीवा स्टेशन से दो और वंदे मातरम् टे्रन चलना प्रस्तावित है। एक टे्रन रीवा से उदयपुर वाया कोटा, चित्तौडग़ढ़ के लिए सप्ताह में एक दिन चला करेगी। इसी तरह दूसरी टे्रन का संचालन रीवा से रानी कमलापति भोपाल स्टेशन के बीच होगा। इन दोनों टे्रनों के लिए रैक आवंटित किये जा चुके हैं। अब रेल प्रशासन इस माह के अंत तक रीवा से चलने वाली वंदे मातरम् टे्रन का कार्यक्रम जारी कर सकता है। ऐसा होने पर रीवा स्टेशन से चलने वाली यात्री टे्रनों की संख्या में इजाफा होना तय हो जायेगा।
गौरतलब है कि 21 मार्च 2020 को अचानक रेल प्रशासन ने देशभर की टे्रनों के पहिये रोक दिए थे। कोविड संक्रमण को फैलने से रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया था, इस वजह से रीवा स्टेशन से चलने वाली सभी यात्री टे्रनें भी स्थगित हो गई थीं। फिर 5 सितम्बर 2020 से रीवा स्टेशन से चलने वाली 3 यात्री टे्रनें बहाल की गईं। वर्तमान मेें नियमित व साप्ताहिक मिलाकर ग्यारह यात्री टे्रन रीवा स्टेशन से चल रही हैं। इनमें नियमित रेवांचल, आनंद विहार, शटल, इंटरसिटी, बिलासपुर टे्रन शामिल हैं। इसके अलावा इंदौर-रीवा, नागपुर-रीवा, राजकोट, केवडिय़ा, भोपाल व मुम्बई के लिए साप्ताहिक टे्रन भी चल रही हैं। कोरोनाकाल में बंद हुई चिरमिरी टे्रन का संचालन बस अब तक रेल प्रशासन पुन: प्रारम्भ नहीं कर पाया है।
गत वर्ष हुई थी घोषणा
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष केंद्र सरकार ने देश भर में 100 वंदे मातरम् टे्रन चलाने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे की यह योजना अब जमीन पर उतरने वाली है। ऐसा होने पर राजस्थान राज्य के लिए विंध्यवासियों को एक और टे्रन मिल जायेगी। वहीं, प्रदेश की राजधानी तक पहुंचने के लिए साधन भी और सहज सुलभ हो जायेगा।
०००००००००००००००००००