रीवा। शारदीय नवरात्र पर शहर में जगह-जगह डांडिया-गरबा नृत्य के जारी कार्यक्रमों में मां दुर्गा की सर्वत्र गुंज से माहौल भक्ति व श्रद्धा से सराबोर हो गया है। शिल्पी कामता रेसीडेंसी प्रांगण में आयोजित डांडिया-गरबा नृत्य कार्यक्रम का उदघाटन महापौर अजय मिश्रा बाबा और उनकी पत्नी गीतांजलि मिश्रा ने दीप जलाकर किया।
डांडिया-गरबा नृत्य की धूम में छोटे-छोटे बच्चें और बच्चियों के अलावा रेसीडेंसी की महिलाएं एवं अन्य भी संगीत पर थिरके व झूमें। पूरा माहौल भक्तिमय रहा। कार्यक्रम के बाद महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरुरी है।
यह कार्यक्रम बच्चों व आज के युवाओं को अपनी संस्कृति से पहचान कराने में मददगार हैं, इस तरह के आयोजन में भक्ति के साथ-साथ अपने धर्म, संस्कृति, पूजा-अर्चना इत्यादि के संबंध में जानकारी मिलती है। कहा कि यह पर्व भक्ति, शक्ति एवं एकता का संदेश देता है। जय माता दी की जयकारा से विभिन्न गीतों की धून पर डांडिया की सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति महिलाओं ने की। बताया गया कि हर वर्ष ही इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नवरात्रि में किया जाता है।