रीवा। जिले में हिन्दू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने बीते 23 अगस्त को व्हाट्सएप ग्रुप में ब्राह्मणों और भगवानों को अपमानित करने का काम किया था जिसमें जनपद सदस्य सहित दो समर्थकों को 28 अगस्त की रात मुखबिर की सूचना पर गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गंगेव क्षेत्र का रौरा उन्मूलन नाम से व्हाट्सएप ग्रुप है। जिसमें विभिन्न समुदायों के 150 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप में 23 अगस्त को सुबह 7.51 बजे गंगेव जनपद के वार्ड क्रमांक 6 से सदस्य अखिलेश कुमार पटेल ने हिन्दू देवी देवताओं की एक सूची बनाई और विवादित पोस्ट डाल दी। कुछ देर बाद रामजी पटेल ने विवादित पोस्ट का अपनी ओर से पूरा समर्थन किया। वहीं मुकेश चन्दानन ने विरोध करने वाले लोगों को धमकाया। इस मामले में गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड़ के निर्देश पर लालगांव चौकी प्रभारी ने 27 अगस्त को मामला दर्ज किया। साथ ही 28 अगस्त की रात अखिलेश कुमार पटेल पुत्र इंन्द्रपाल पटेल 42 वर्ष निवासी देवास थाना गढ़ पद गंगेव जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 6, रामजी पटेल पुत्र स्वर्गीय रामभान पटेल 24 वर्ष निवासी रौरा थाना बैकुंठपुरए मुकेश सिंह चन्दानन पुत्र रविशंकर पटेल 32 वर्ष निवासी देवास थाना गढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
०००००००००००००