रीवा/सिंगरौली. नगर निगम रीवा के तत्कालीन व वर्तमान सिंगरौली नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह का निधन हो गया. सूत्रों के मुताबिक बताया गया की सिंगरौली में देर रात उको सीने में अचानक दर्द उठा और उन्हें आनन-फानन में बैढन के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. बता दें की आरपी सिंह रीवा वीणा सेमरिया के रहने वाले हैं. रीवा नगर निगम में भी बीते विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व अपनी सेवा लम्बे समय तक दी थी. उनके निधन पर रीवा नगर निगम सहित सिंगरौली नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों शहित स्थानीय लोंगो ने शोक व्यक्त किया है. सूत्रों के मुताबिक अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम वीणा सेमरिया में किया जायेगा. निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब एक सप्ताह से काम के चलते वह बहुत दबाव में थे। निगम में गुरुवार को ही शाम छह बजे से रात नौ बजे तक चली बैठक में भी उन्होंने यह बात सार्वजनिक तौर पर कही।