रीवा। जिले में सुगम यातायात के लाख दावे किए जा रहे हों लेकिन कुछ तस्वीरे इन यातायात के दावों की पोल खोल ही देती है, जाम के झाम में हमेशा शहर वासियों को फंसे देखा जाना आम है, सबसे अधिक समस्या शहर की मुख्य सड़को पर है, यहीं नहीं यह हाल निकॉयों के मार्केट एरिया का भी है। इसके लिए प्रयास तो किए गए लेकिन वह पूरी तरह से सफल नहीं हुए है, हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरे दिखाने जा रहे है जिन्हें देख आप खुद हैरान हो जाएंगे, क्योंकि जिन रास्तों की यह तस्वीेरे हैं, वहां से आप का कई दफा गुजरना हुआ होगा लेकिन आप इन तस्वीरों को देख यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आखिर यह कौन सी सड़के है। सुबह से शहर में जाम की स्थिति निर्मित होने लगती है, जिसका सबसे बड़ा कारण अवैध कब्जा है, जिसे जहां स्थान मिलता है वह अपना कब्जा जमा कर स्थानीय नेताओं के संरक्षण में कब्जेदार बन जाता है। तो आइए देखते है शहरी क्षेत्र के मार्केट एरिया की कुछ तस्वीरे और अंदाजा लगाते हैं कि यह कहां कि तस्वीरे हो सकती हैं….