रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनविास रेप केस के पांच आरोपी जेल जा चुके हैं, इनमें दो आरोपी जिले के चर्चित चेहरे जिन पर महंत सीताराम दास के सहयोग का आरोप है, संजय त्रिपाठी व अंशुल मिश्रा भी जेल में हैं, उनकी जमानत की अर्जी जिला न्यायालय रीवा में प्रस्तुत की गई लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया है।
बता दें कि संजय त्रिपाठी पर महंत सीताराम दास को घटना को अंजाम देने के बाद अपने फार्म हाऊस में रोकने व अपनी फारच्यूनर से भगाने का आरोप है, वहीं अशुंल मिश्रा पर आरोप है कि अंशुल द्वारा महंत सीताराम दास पर जिस राजनिवास के कमरा नंबर दो में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप है उसे अंशुल मिश्रा द्वारा हिस्ट्रीसीटर विनोद पांडेय के नाम से बुक कराने में मदद की थी। इन दोनो पर इन आरोपो के साथ पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर बीते दिनो जेल भेज दिया था, जिसके बाद अर्जी जमानत के लिए प्रस्तुत की गई थी लेकिन जमानत नहीं मिली। जानकारों की माने तो अब वह हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगा सकते हैं।
००००००००००००