रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास सहित हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय व बाबा को बस में बैठने वाले तौफीक अंसारी को एक दिन की रिमांड में लिया गया है। बता दें कि इन तीनो को पूर्व में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था जिसके बाद अब पुलिस ने घटना से जुड़ी मुख्य पूंछतांछ के लिए एक दिन की रिमांड में लिया था। आज पुलिस इन तीनो आरोपियो को पूंछतांछ कर जेल भेज देगी। जानकारी के मुताबिक इस पूंछ तांछ में कई और बड़े खुलासे हुए हैं। सूत्रों की माने तो इस मामले में और भी कई बड़े चेहरों के नाम सामने आ रहे है और इसी को लेके पुलिस ने पूंछतांछ के लिए इन तीनो को एक दिन की रिमांड में लिया गया है। बता दें कि मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन व उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर एक के बाद एक आरोपियो को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। 7 आरोपी अब तक मामले में जेल भेजे जा चुके है। एक आरोपी धीरेंद्र मिश्रा अब भी फरार है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now