रीवा। जिले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, राजनिवास में किशोरी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जी हां यह कमाल सिंगरौली पुलिस ने किया है और दुष्कर्म के आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि पुलिस के जांच में महंत की लोकेशन सीधी-सिंगरौली की तरफ की मिल रही थी, जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव था। महंत फोर व्हीलर वाहन में सवार होकर भागने की फिराक में था कि लेकिन इससे पहले ही डीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में सिंगरौली पुलिस ने यह कार्रवाई कर डाली। बता दें कि महंत के फरारी के बाद से हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, कई टीमों ने जगह-जगह दस्तक भी दी और इसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है।
बाल कटा भेष बदलने वाला था महंत
सूत्रों की माने तो महंत सीताराम दास अपना भेष बदलने की फिराक में था, वह बाल कटाकर और सेविंग कराकर अपना भेष बदलने वाला था, जिसेक बाद वह फरारी के फिराक में था लेकिन उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने उसे धर दबोचा। यह पुलिस की बड़ी सफलता है। जिसके बाद पुलिस महकमे ने थोड़ा राहत की सांस ली है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
सभा अध्यक्ष सहित गृह मंत्री व रीवा एसपी को भी तिलक लगाकर ‘आशीर्वाद’ दे
चुका दुष्कर्मी महंत! पुलिस सुरक्षा में दिखाता था रौब, कई नेता भी रहते
हैं पीछे….(click)
सीएम की चेतावनी के चंद घंटो बाद हुई कार्रवाई
बता दें कि एसएएफ मैदान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुष्कर्मी महंत सहित उसके साथियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी के घर में बुलडोजर चला दो कोई बक्शा नहीं जाएगा। बेटियों से दूराचार के आरोपी का घर मैदान बना दिया। इधर सीएम ने कलेक्टर एसपी को निर्देश दिए और उधर कुछ घंटो बाद ही महंत के गिरफ्तारी की खबर शोसल मीडिया में वॉयरल होने लगी। हालांकि एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में रीवा पुलिस ने भी महंत की गिरफ्तारी को लेकर दिन रात एक किया और लगातार उसके ठिकानो पर दबिश देती रही। जिसके बाद उसकी लोकेशन सीधी-सिंगरौली के तरफ मिल रही थी, महंत को पुलिस ने धर दबोचा है।
०००००००००००