रीवा। दुष्कर्म के मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह के खुले मंच से दिए गए आदेश के बाद से अब प्रशासन एक्शन मोड में है, दुष्कर्म के आरोपियों सहित हिस्ट्रीसीटरों के मकानों को जमीदोंज किया जा रहा है। बता दें कि महंत सीताराम दास के बाद बलात्कार के फरार आरोपी कृष्ण देव सिंह पिता बलभद्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 8 नगर परिषद सिरमौर के आलीशान मकान और व्यवसाय की दुकानों पर कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन के दिए गए निर्देश के बाद मकानों व दुकानों को जमींदोज कर दिया गया है।
वही 376 के आरोपी शीवेन्द्र गुप्ता व जिला बदर के आरोपी रोहणी प्रसाद गुप्ता व अपराधिक प्रवृत्ति के कैलाश प्रसाद गुप्ता के मकानों को भी प्रशासन द्वारा बुलडोजर के माध्यम से जमींदोज किया जाएगा।
कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिरमौर केएन सिंह तथा भारी पुलिस बल, नगर निगम का अमला मौजूद ।सी तरह का एक केस सामने आ चुका है।
०००००००००००