रीवा। राजनिवास रेप कांड में अब 8वां आरोपी सामने आया है, यह आरोपी भी महंत का सहयोगी है लेकिन यह महिला आरोपी है, जिसके द्वारा महंत सीताराम दास को भागने के लिए मदद की थी। महंत सीताराम दास की इस महिला मित्र जान्हवी दुबे पिता जितेन्द्र दुबे निवासी वार्ड क्रमांक 10 भगत सिंह वार्ड गुढ़ उम्र 21 वर्ष ने उसे भागने के लिए नया मोबाईल फोन व 10 हजार रुपए नगर दिए थे। पुलिस ने महिला को पकड़कर उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि घटना के बाद से ही दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम दास के फरारी की घटना में किसी महिला का नाम सामने आया था, तब पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी थी कि इस महिला मित्र ने महंत को रुपए व मोबाईल फोन दिया था जिसके बाद उसे भागने में मदद करते हुए उसे चुरहट की बस में बैठवाया था। लेकिन बीच में महिला मित्र की चर्चा ही बंद हो गई और बस में बैठाने के आरोप में तौसीर अंसारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया लेकिन महिला मित्र नहीं पकड़ी गई थी, जिसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे थे, हालांकि बीच में पुलिस ने जब महंत और तौसीर को रिमांड में लिया तब भी यह चर्चा थी कि उसी महिला मित्र के पूछतांछ को लेकर इनको एक दिन की रिमांड में लिया गया था। हालांकि महंत को मदद के आरोप में जान्हवी दुबे को पुलिस ने हिरासत में जांच के बाद लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बता दें कि मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक आरोपी धीरेन्द्र मिश्रा अब भी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस ने इस महिला को उसके घर से पकड़ा है, बता दें कि इस मामले को लेकर एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्रनाथ शर्मा व उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही की खूब प्रशंसा हो रही है।
तो क्या वॉयरल फोटो वाली लड़की?
बता दें कि महंत सीताराम दास के साथ एक महिला मित्र के साथ उसकी फोटो जमकर वॉयरल हो रही थी, जिसमें वह अश£ीनता भी कर रहे हैं, यह फोटो शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हुई। अब महंत की महिला मित्र के पकड़े जाने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या यह वहीं लड़की तो नहीं है, हालांकि यह सिर्फ चर्चाएं है पकड़ी गई महिला मित्र का नाम ही सामने आया है।