रीवा। विंध्य क्षेत्र के इंटरनेशनल खिलाड़ी ईश्वर पांडेय ने क्रिकेट जगत को अलविद कह दिया है, इस बात की जानकारी जैसे ही उनके फैंस को हुई वह काफी दुखी हैं और ईश्वर के क्रिकेट से संयास को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं, चर्चाओं में कोई क्रिकेट जगत के इस सितारे का कैरियर तबाह करने का जिम्मा पूर्व कप्तान एसएस धोनी को दे रहा है तो कोई इसके लिए इंडिया टीम चयनकर्ताओं को दोष दे रहा है। हालांकि ईश्वर ने भी कई तरह की बाते अपने रिटॉयरमेंट को लेकर फैंस व मीडिया से सांझा की है।
धोनी ने नहीं दिया मौका…
बता दें कि ईश्वर पांडेय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि अगर पूर्व कप्तान एमएस धोनी उन्हें एक मौका दे देते तो वह देश के लिए कुछ अच्छा कर सकते थे और उनका कैरियर कुछ और होता, उन्होंने कहा कि वह तब 23-24 वर्ष थे और पूरी तरह से क्रिकेट के लिए फिट थे लेकिन उनको मौका नहीं दिया गया।
विकेट लेने के बाद भी डांट
बताया कि एक बार वह बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ खेल रहे थे तभी उनको बालिंग करने के लिए धोनी ने मौका दिया, एबी डिविलियर्स के सामने उनको बालिंग करना था, उन्होंने बाल डाली चार बाले खाली जाने के बाद पांचवी बाल पर चौका चला गया। जिसके बाद आखिरी विकेट में वह डिविलियर्स आऊट हो गए, बताया कि यह यार्कर बाल थी और धोनी भाई ने यार्कर डालने के लिए मना किया था। ओवर खत्म होने के बाद धोनी ने मजाकिया अंजाम में मुझे डांटा और कहा मना करने के बाद भी वहीं काम किया आगे से याद रखना ऐसा नहीं करना है।
READ ALSO-BF के साथ लांग ड्राइव पर जा रही थी WIFE, HUSBAND ने हाइवे पर रंगेहाथ पकड़ा, वीडियो शोसल मीडिया मे हो रहा वायरल…
फैंस के मन में आक्रोश
बता दें कि ईश्वर पांडेय का इंडिया टीम में चयन लेकिन उन्हें आगे खेलने का मौका न देने की बात को लेकर रीवा सहित देश भर के उनके फैंस इस बात से नाराज भी हैं, बता दें कि तरह-तरह के कमेंट शोसल मीडिया में सामने आ रहे हैं और लोग आक्रोश जारी कर रहे हैं।
०००००००००००००