सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जन सुविधाओं को लेकर लगातार जन हितैसी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है, उनके द्वारा समय-समय पर हितग्राहियों से फीडबैक भी निगम अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यो को लेकर वार्डो भ्रमण के दौरान ली जाती है। बीते दिनो वार्डो में निरीक्षण के दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा को शिकायते मिलीं कि नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत आवेदन करने वाले हितग्राहियों को समस्याएं हो रही है, यह समस्याएं नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा अनावश्यक रूप से अवेदनो पर कार्यवाही न करते हुए प्रकरणों को लंबित रखा जाता है। जिससे हितग्राही के साथ-साथ वार्ड के पार्षदों को भी असुविधा होती है और इस संबंध में वह भी शिकायत कर चुके हैं। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना को पत्र लिख कहा है कि सभी सहायक राजस्व निरीक्षको को निर्देशित करें कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंर्तगत बीएलसी घटक में आने वाले आवेदनों का तीन दिन के भीतर निराकरण कर पात्रता व अपात्रता बावत अभिमत अंकित करें और प्रकरणों को आगे अग्रेषित करें।
०००००००००