रीवा। तीन तलाक कानून को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ रीवा एसपी नवनीत भसीन से गुहार लगाई है। उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह तीन तलाक को लेकर उसे फंसाना चाहती है। पीडि़त की शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला शहर के घोघर निवासी महिला से जुड़ा हुआ, जिसके द्वारा पूर्व में ही पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने की शिकायत की है, पत्नी की इस शिकायत को पति ने झूठा बताया है।
क्या है मामला…
शिकायत कर्ता पति समदखान उर्फ सज्जन पिता सोहेल खान से एसपी ने शिकायत कर बताया है कि उसकी शादी साबिया खान पत्नी सलीम खान से 2 जून 2012 में सलीम खान के रीवा घोघर स्थिति आवास में हुई थी। पत्नी जब उसके घर गई तो उससे शहर में रहने का दबाव बनाने लगी, चंूकि पति की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए वह मना करने लगा, साबिया ने उसे और उसके परिजनों को परेशान करना शुरु कर दिया। इसी बीच पति करंट की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसे कंपन की बीमारी हो गई और वह पहले से ही एक पैर से कमजोर था। जिससे और आर्थिक स्थिति खराब हो गई। साबिया शादी के कुछ दिन बाद ही अपने भाई के साथ घोघर चली गई और कई बार बुलाने पर वापस नहीं लौटी। अब पत्नी द्वारा गत 5 मार्च 2022 को महिला थाना में एक शिकायत और कि जिसमें उसने बताया कि पति ने उसके घर पर जाकर तीन तलाक बोला है और तलाक दिया है। पीडि़त पति ने शिकायत कर कहा है कि यह मामला पूरी तरह से झूठा है, जब से वह अपने मायके घोघर गई है तब से उसकी मुलाकात उससे नहीं हुई और जिस दिन उसने तीन तलाक कहना बताया है उस दिन पति अपने घर पर था, उसके घर में कार्यक्रम था जिसका गवाह पूरा गाव है।
दहेज प्रताडऩा का चल रहा मामला
पति ने एसपी से शिकायत में बताया है कि उनके द्वारा कई दफा पत्नी को बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं आई और इस बीच उसने दहेज प्रताडऩा की शिकायत पति सहित उसके मां-बाप व भाई पर कर दी, जो न्यायालय में विचाराधीन है, इसके अलावा कुटुम्ब न्यायालय में भरण पोषण का मामला भी विचाराधीन है।