सीधी। जिले में बुधवार की देर शाम को जनपद पंचायत कुसमी, रामपुर नैकिन व सिहावल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ है। बता दें कि इन तीनों जनपद पंचायतों में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को जीत मिली है। निर्वाचन के अनुसार जनपद पंचायत कुसमी से अध्यक्ष श्यामवती सिंह, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन से अध्यक्ष उर्मिला साकेत भितरी, उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा व जनपद पंचायत सिहावल से अध्यक्ष राजकुमारी सिंह व उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल निर्वाचित हुए है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों जनपद पंचायतों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के निर्देशन में कांग्रेस समर्थित सभी जनपद सदस्यों को एकजुट करके बड़ी सफलता मिली है। इससे इन दोनो नेताओं को श्रेय दिया जा रहा है। जनपद पंचायत सिहावल में निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमारी सिंह को 14 मत व निकटतम प्रतिद्वंदी शशिकली अमरनाथ पाठक को 11 मत प्राप्त हुये हैं। निर्वाचित उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल को 15 मत व निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना रजनीश शुक्ला को 5 मत प्राप्त हुये हैं।
कुसमी जनपद में जनपद अध्यक्ष और जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ हुआ। निर्वाचन में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्यामबती सिंह को 7 मत व भाजपा समर्थित प्रत्याशी जमुनी देवी को 4 मत मिले।
०००००००००००००