रीवा। 31 दिसबंर की रात शहर में अनहोनी घटना को रोकने के लिए पुलिस गस्त कर ही थी। वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में कातिल भी शराब के नशे में सड़क में उपद्रव कर रहे थे। अचानक उनका सामना न्यू ईयर पार्टी मना कर पैदल लौट रहे सीधी जिले के बघवार हाल निवासी गायत्री नगर निवासी प्रकाश सिंह पिंटू से हो गया। और थोड़ी ही बातों पर आरोपियों ने चाकू और पत्थर से उनकी हत्या कर अंधेरे में गायब हो गये। शहर में हत्या हो जाने की जानकारी सुबह होने पर पुलिस को लगी। रात के अंधेरे में अंधी हत्या को सुलझाने के लिए एसपी ने सायबर सेल के साथ मिल कर एक टीम गठित की। एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने अंधी हत्या का पर्दाफाश करते हुये तीन आरोपियों को गिर तार कर लिया। बताया गया कि अंधी हत्या का रहस्य आरोपी अमन तिवारी के मोबाइल ने उगला और पुलिस मौका न गंवाते हुये अलग-अलग स्थानों में दबिस देकर तीन लोगों को गिर तार कर लिया। लेकिन थाना प्रभारी विवि की थोड़ी लापरवाही से हत्या का चौथा आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। अंधी हत्या का खुलासा करते हुये एसपी नवनीत भसीन ने उक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरुस्कार के रुप में दिये जाने की घोषणा की है। एसपी श्री भसीन ने बताया कि हत्या के आरोप में मु य आरोपी गौरव उर्फ गोलू तिवारी पिता राजेंद्र तिवारी 21 निवासी कोलहा थाना शाहपुर, नीलेश मिश्रा उर्फ नीलू पिता मुनेंद्र मिश्रा 24 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना कमर्जी जिला सीधी हाल जीआरपी लाइन कटनी एंव अमन तिवारी पिता नागेंद्र प्रसाद तिवारी 22 वर्ष निवासी ग्राम हटवा पोस्ट पतुलखी थाना शाहपुर हाल गायत्री नगर थाना विवि को गिर तार किया गया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू एंव रक्त रंजित पत्थर तथा कपड़े बरामद किये गये है। आरोपियों के विरुद्ध हत्या एंव साक्ष्य छिपाये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। अंधी हत्या का रहस्य सुलझाने के लिए पुलिस कई सिरों पर विवेचना कर रही थी। हर बिंदु उसके खाली जा रहे थे, इसी बीच सायबर सेल से इस बात का खुलासा हुआ कि अमन तिवारी के मोबाइल पर गौरव मिश्रा नाम का युवक चेट के माध्यम से मदद मंाग रहा है। पुलिस ने जब अमन तिवारी को गायत्री नगर से पकड़ कर पूछतांछ शुरु की तो वह सारा राज ही उगल दिया। अंधी हत्या का खुलासा होते ही पुलिस की अलग-अलग पार्टी सीधी, हनुमना और कटनी की ओर रवाना हो गई। कटनी से आरोपी नीलेश उर्फ नीलू एंव हनुमना से मु य आरोपी गौरव उर्फ गोलू पुलिस की गिर त में आ गये। पकड़े गये आरोपियों को पुलिस टीम विवि थाना ले आई, जहां एसपी सहित एएसपी ने आरोपियों से हत्या के संबंध में सघन पूछतांछ की। आरोपी गौरव ने बताया कि मृतक पिंटू उर्फ प्रकाश सिंह कहीं से पैदल ही लौट रहे थे। गायत्री मोड़ के पास वह और उसके साथ नीलेश मिश्रा खड़ा था। मृतक ने बताया कि उसकी कार रास्ते में फंस गई है जिसे निकलवा दो। इसके साथ ही मृतक ने सभी का परिचय भी पूछा तो बताया कि गायत्री नगर में अमन तिवारी के कमरे में रुके हुये है। इस बीच मृतक ने गौरव से सिगरेट मांगी गौरव ने जब सिगरेट दी तो वह टूटी हुई थी। टूटी हुई सिगरेट देख मृतक ने अपशब्द बोल दिया जो गौरव को नागवार गुजरा और उसने मृतक पर हमला कर दिया। लेकिन मृतक उन दोनो पर हावी पड़ गया इस बीच गौरव ने जेब से चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया। गौरव को इस बात का भय हो गया कि मृतक उनका परिचय पूछ चुका है कहीं ऐसा न हो कि बच जाये तो अपने साथियों को बुलाकर उन पर हमला न कर दे। इस ाय से आरोपियों ने पिंटू उर्फ प्रकाश को मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क से खींच कर किनारे ले गये।
जैसा कि बताया गया कि आरोपी शराब पार्टी मनाने के बाद वारदात करने की नियत से सड़क पर उतर गये। रात्रि लगभग साढ़े दस बजे वहां से गुजर रहे एक राहगीर को रोक कर उससे मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर राहगीर भाग निकला। उसके बाद आरोपियों के बीच आपस में ही विवाद हो गया। पकड़ा गया आरोपी अमन तिवारी यह नहीं चाह रहा था कि उसके कमरे में रुके आरोपीगण कोई वारदात करें। जिसका खामियाजा उसे मकान मालिक द्वारा भुगतना पढ़े। इस बात से नाराज हो कर आरोपीगण उसके कमरे से चल दिये और जाते-जाते उसके कमरे से सब्जी काटने वाला चाकू भी साथ ले गये। जिससे हत्या को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अमन और अरुणेंद्र के माध्यम से आरोपी गौरव और नीलेश फरार हो गये।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now