रीवा। रीवा में महापौर प्रतयाशी के रूप में उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अजय मिश्रा ‘बाबा’ शुक्रवार को सुबह कार्यकर्ता उनके निवास पर पहुंचेे। अजय मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है। मैं आपके सहयोग से खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ व अपने परिवार के साथ किला महामृत्युंजय नाथ के दर्शन किये और उपस्थित संतो सहित बाबा महामृत्युंजय नाथ से जीत की कामना की और आशीर्वाद लिया। अजय मिश्रा को टिकट मिलने के बाद से निगम के पूर्व कांग्रेसी पार्षदो सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखी जा रही है। पार्टी के इस फैसले के बाद से सभी मे खुसी की लहर है और वह महापौर पद रीवा ननि को कांग्रेस का बता रहे है। इधर पार्टी का निर्णय आने के बाद से पार्टी कस प्रति आभार जताने के बाद अजय मिश्रा बाबा भी जनता के बीच पहुंचने लगे है। बता दे कि किला परिसर में ही जनता-जनार्दन ने अजय मिश्रा को सुभकामनाये दी व उनको ही वोट करने व महापौर का चुनाव जीतने की बात कही।