रीवा। जिले के खिलाड़ियों ने अलग अलग राज्यो में जाकर जिले का नाम रोशन किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। इसी कड़ी में जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले का परचम लहराया है। विंध्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक राजू वर्मा ने बताया कि 4वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन कोतमा मप्र में आयोजित की गई, जिसमें कोच सुनील कोरी के नेतृत्व में रीवा जिले के 15 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। जिसमें त्रिनैना पांडेय 31 केजी स्वर्ण पदक, सागर पाल 35 केजी स्वर्ण पदक, कृष्णा शास्त्री 53 केजी रजत पदक, प्रान्शु कोरी 45 केजी रजत पदक एवं राजवीर तिवारी, पियूष पटेल सहित अन्य सभी खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने प्रदेश और जिले को गौरवाङ्क्षवत किया। इस अवसर पर विंध्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक सहसचिव राजमणि तिवारी एवं पवन किशोर एवं समस्त ताईक्वांडो खिलाडिय़ों को शुभाकमानाएं दी गईं।
०००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now