रीवा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु निगम आयुक्त मृणाल मीणा हर दिन अपने शहर के लिए कुछ न कुछ नया प्रयोग और नवाचार कर रहे हैं, जिससे रीवा शहर साफ -सुंदर व स्वच्छ हो सके। इसी कड़ी में उन्होंने शहर में आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की पहल की है। निगम आयुक्त के निर्देशानुसार सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री रमेश सिंह एवं आईईसी टीम (एवीएस कंसलटेंसी)के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपक पोरवाल और मुकेश प्रताप सिंह के साथ सभी वार्डों में निरीक्षण किया गया एवं वार्ड 44 और वार्ड 7 को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की पहल की गई। जिसके लिए वार्ड में सामूहिक रूप से गीले कचरे के निष्पादन हेतु नाडेप पिट एवं सूखे कचरे के निपटान हेतु एमआरएफ सेंटर बन कर तैयार हो गए हैं। आत्मनिर्भर वार्ड में लोग घरों से निकलने वाले गीले कचरे को गड्ढों में डालकर कंपोस्टिंग द्वारा खाद निर्माण का कार्य कर वार्ड में स्थित पार्क में उस खाद का उपयोग किया जाएगा साथ ही सूखे कचरे को भी अलग अलग किया जाएगा एवं उसके निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी।
अभी यह पहल सिर्फ कुछ चुनिंदा वार्डों में की जा रही है ताकि आगे आने वाले समय में सभी नागरिकों को प्रेरणा मिल सके और इसी प्रकार सभी वार्ड आत्मनिर्भर वार्ड बने और शहर में कचरे के उत्पादन में कमी आए जिससे रीवा को साफ सुंदर व स्वच्छ बनाने में सभी नागरिकों का सहयोग रहे। इसके साथ ही शहर के कोने कोने में आईईसी टीम द्वारा व्यवसायिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल एवं रहवासी इलाकों के साथ साथ शहरी बस्तियों में भी लगातार जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की जानकारी देने के साथ साथ शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका हेतु उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है।
०००००००००००००००००