रीवा। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में महापौर ने टेण्डर के बाद भी काम शुरू नहींं होंने पर अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। शहर में बिना मंजूरी के चल रहे अवैध निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निशाने पर लिया। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने जोन आधारित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में सबसे पहले निर्माण कार्यों के लिए हुए टेंडर व शुरू हुए काम की जानकारी ली। जिसमे बताया गया कि बीते 5 माह मे 40 करोड़ के टेंडर शहर के सभी जोन मे किये गए है। इनमे से कईयो में निर्माण शुरू नही हुआ है। महापौर ने कहा कि यह टेंडर जनता की सुविधा के लिए जनता की मांग पर किये गए हैं, किसी चहेते को उपकृत करने के लिए नहीं। इसलिए सभी कार्यों मे जल्द से जल्द फॉर्मेलिटी पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि हर निर्माण कार्य कार्यादेश जारी होने के बाद ही प्रारंभ कराएं। अवैध निर्माण को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि लापरवाही के चलते शहर मे अवैध निर्माण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इससे नगर निगम को आर्थिक हानि भी हो रही है, शर्म की बात है कि इसे रोकने वाले ही आँख बन्द करके बैठे हैं। अब ऐसा बिल्कुल नही चलेगा, तत्काल ऐसे निर्माण कार्यों को चिंहित कर कार्रवाई करें। किसी प्रकार की सिफारिशें भी आती हैं तो फोन बंद करें और बस कार्रवाई मे ध्यान दें। यह जनहित व निगम हित से जुड़ा मामला है इसमें लापरवाही बिल्कुल न करें। सभी अधिकारी एवं तकनीकी कर्मचारी अपने अपने जोन के कार्यों की सतत् निगरानी करें। नगर में अवैध निर्माण की बाढ़ सी आ गई है। ज्यादातर भवन में एफएआर एवं एमओएस नहीं छोड़े गये है। उन्हें चिन्हित कर अवैध भवनों एवं एमओएस से अधिक निर्माण को गिराने की कार्रवाई प्रारंभ की जावें। जो भवन कम्पाउडिंग योग्य है उनकी तत्काल कम्पाउडिंग की कार्रवाई की जाय।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
ठेकेदार पर दर्ज करायें एफआईआर
महापौर ने कहा कि जहां भी पीएचई की पाइप लाइन तोड़ी जा रही है। जिम्मेदार संविदाकार से छतिपूर्ति ली जाय। इसके साथ ही पीएचई एसडीओ एफआईआर की कार्रवाई भी करेंगें। उन्होंने कहा कि जनता जलकर दे रही है लेकिन उन तक पानी नही पहुँच रहा। ऐसी तमाम शिकायते है, 158 करोड़ की राशि से घर-घर मीठा पानी पहुंचाने का किया जायेगा, जल्दी से कार्रवाई पूरी की जाए।
नए वर्ष में होगा सफाई कर्मचारियों का सम्मान
महापौर ने कहा कि वर्ष बीत रहा है नये वर्ष का आगमन हो रहा है। सफाई मित्रों एवं नगर निगम कर्मचारियों में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। इससे कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी एवं उनके साथ सहभोज के साथ नए वर्ष की शुरुआत होगी। इस सम्बंध में तैयारी करने के निर्देश दिये गये है। महापौर हेल्पलाइन जल्द शुरू करने के लिए आदेशित किया गया। उन्होंने कहा की नगर निगम ने दो शिविरो मे 1.50 करोड़ से ज्यादा की वसूली की है, इसी प्रकार से वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए।
यह रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त दीपक पटेल, सहायक आयुक्त एमएस सिद्दीकी, रामनरेश तिवारी, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसएल दहायत, एसके गर्ग, दिलीप त्रिपाठी, बीएस बुन्देला, उपयंत्री रवी तिवारी, रमेश सिंह, श्याम सुन्दर मिश्रा, अम्बरीश सिंह, मनोज सिंह, सुभम तिवारी, अभिनव चतुर्वेदी, सुवर्णा तिवारी, पूर्वी अग्रवाल, सहा. राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक यज्ञनारायण सोहगौरा मौजूद रहें।