सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले के सिरमौर क्षेत्र के माड़ौ गांव में नया मरीज अब नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वहां अब नया मरीज भी नहीं मिला है, वहीं पुराने मरीजों को भी घर उपचार के बाद भेज दिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मानिटरिंग की जा रही है, टीम जांच के लिए तैनात है। बुधवार को लिए गए लेट्रिंग व पानी की सेंपल रिपोर्ट भी सामान्य बताई जा रही है। दूषित भोजन को ही बीमारी का कारण माना जा रहा है, वहीं चर्चा है कि चुनाव प्रत्याशियों द्वारा यहां पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मांस व शराब की व्यवस्था हो रही है, बीते दिनो से चल रही पार्टियों के बाद ही लोग बीमारी का शिकार हुए, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है न ही ऐसा किसी अधिकारिक बयान में बताया गया है। चर्चाओं में कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
बर्थडे पार्टी से लौटी युवती की हुई थी मौत
बताया
गया कि इसी टोला में रहने वाली युवती प्रिया कोल पिता बृजमोहन कोल उम्र 22
वर्ष अपने दो भाईयों मुकेश कोल उम्र 23 वर्ष व अभिषेक कोल उम्र 18 वर्ष के
साथ रीवा बर्थडे पार्टी में गई हुई थी, जहां से जब वह वापस गांव लौटी तो
अचानक उसे उल्टी दस्त होने लगी, तीनों इस समस्या से पीडि़त थे, प्रिया की
तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे प्राइवेट चिकित्सक लक्ष्मी गुप्ता के पास ले
जाया गया लेकिन आराम नहीं मिला तो भाई सहित युवती को एसजीएमएच लाया गया
जहां उपचार के दौरान उसने करीब 9 बजे रात दम तोड़ दिया व भाई का मुकेश कोल
का उपचार अभी एसजीएमएच में ही चल रहा है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य
विभाग को होने के बाद ही बुधवार को टीम गांव में जांच के लिए पहुंच गई।
बताया
गया कि इसी टोला में रहने वाली युवती प्रिया कोल पिता बृजमोहन कोल उम्र 22
वर्ष अपने दो भाईयों मुकेश कोल उम्र 23 वर्ष व अभिषेक कोल उम्र 18 वर्ष के
साथ रीवा बर्थडे पार्टी में गई हुई थी, जहां से जब वह वापस गांव लौटी तो
अचानक उसे उल्टी दस्त होने लगी, तीनों इस समस्या से पीडि़त थे, प्रिया की
तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे प्राइवेट चिकित्सक लक्ष्मी गुप्ता के पास ले
जाया गया लेकिन आराम नहीं मिला तो भाई सहित युवती को एसजीएमएच लाया गया
जहां उपचार के दौरान उसने करीब 9 बजे रात दम तोड़ दिया व भाई का मुकेश कोल
का उपचार अभी एसजीएमएच में ही चल रहा है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य
विभाग को होने के बाद ही बुधवार को टीम गांव में जांच के लिए पहुंच गई।
इन मरीजों को किया चिंहित
जानकारी
के मुताबिक मृतक युवती प्रिया कोल के अलावा उसका भाई मुकेश कोल, अभिषेक
कोल सहित लल्लू कोल उम्र 70 वर्ष, रामप्रियारे कोल उम्र 73 वर्ष, अंकित कोल
उम्र 23 वर्ष, सुनीता कोल उम्र 30 वर्ष, निशा कोल उम्र 22 वर्ष, राजकुमारी
कोल उम्र 65 वर्ष, दुर्गा कोल उम्र 20 वर्ष, दुईजी कोल उम्र 75 वर्ष,
निहाल कोल उम्र 23 वर्ष उल्टी-दस्त से इस गांव में मिले हैं। इनमें से 7 का
उपचार सिविल अस्पताल सिरमौर में भर्ती कर किया जा रहा था जिन्हें ठीक होने के बाद अब वापस घर भेज दिया गया है।
०००००००००००००००००
जानकारी
के मुताबिक मृतक युवती प्रिया कोल के अलावा उसका भाई मुकेश कोल, अभिषेक
कोल सहित लल्लू कोल उम्र 70 वर्ष, रामप्रियारे कोल उम्र 73 वर्ष, अंकित कोल
उम्र 23 वर्ष, सुनीता कोल उम्र 30 वर्ष, निशा कोल उम्र 22 वर्ष, राजकुमारी
कोल उम्र 65 वर्ष, दुर्गा कोल उम्र 20 वर्ष, दुईजी कोल उम्र 75 वर्ष,
निहाल कोल उम्र 23 वर्ष उल्टी-दस्त से इस गांव में मिले हैं। इनमें से 7 का
उपचार सिविल अस्पताल सिरमौर में भर्ती कर किया जा रहा था जिन्हें ठीक होने के बाद अब वापस घर भेज दिया गया है।
०००००००००००००००००