सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। विगत वर्ष चित्रांगन के आयोजन की गूंज पूरे देश भर में हुई थी जिनमे बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर्स डायरेक्टर्स का आगमन शहर में हुआ था। रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा इस वर्ष भी चित्रांगन: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव अपने विविध रंगों के साथ कला प्रेमियों के मनोरंजन एवं सांस्कृतिक पर्यटन हेतु तैयार है। फेस्टिवल डायरेक्टर अंकित मिश्रा ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में आगामी 20,21,एवं 22 फरवरी 2022 को कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम रीवा में हम इस आयोजन को करने की तैयारियों को पूर्ण कर चुके हैं । आयोजन में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव में इसके नाम के अनुसार ही देश एवं विदेश की फ़िल्म प्रदर्शन होना निर्धारित है । इस वर्ष 62+ देशों से फिल्में आई हैं जिनमे से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से 3 बजे निःशुल्क किया जाएगा।
इसके उपरांत शाम 6 बजे से नाटकों का मंचन किया जाएगा जिसमे प्रथम दिवस देश के ख्यातिलब्ध अभिनेता एवं निर्देशक राजीव वर्मा के द्वारा निर्देशित नाटक “भाग अवंति भाग” की प्रस्तुति होगी। द्वितीय दिवस प्रयागराज के मशहूर निर्देशक प्रवीण शेखर के निर्देशन में तैयार नाटक हवालात प्रस्तुत होगा तथा तृतीय दिवस देश भक्ति से परिपूर्ण नाटक “गगन द मामा बज्यो” की प्रस्तुति होगी जिसका लेखन सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं लेखक पीयूष मिश्रा ने किया है यह प्रस्तुति रंग उत्सव नाट्य समिति रीवा की होगी। संस्था के कलाकार दिव्यांशु सिंह ने बताया की चित्रांगन महोत्सव अपने विविध रंग के लिए जाना जाता है जिसके तहत प्रति दिवस प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक फ़िल्म,शार्ट फ़िल्म,म्यूजिक एलबम,एवं स्थानीय फ़िल्म का प्रदशर्न होगा । दोपहर 03 बजे से 4:30 बजे तक एक्टर एवं डायरेक्टर की मास्टर क्लास अयोजित होगी ।शाम 06 बजे से 07 बजे तक पूर्व रंग श्रृंखला के तहत रंग संगीत एवं लोक नृत्य आयोजित किये जाएंगे । प्रतिदिन शाम 7 बजे से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नाट्य मंच में अपनी विशेष पहचान रखने वाली नाट्य प्रस्तुति आयोजित होंगी । तीन दिनों तक सभी शहर वासियों के सम्पूर्ण मनोरंजन की योजना पर कार्य जारी है ।
चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव में विशेष आमंत्रित कलाकार के रूप में सुप्रसिद्ध अभिनेता राजीव वर्मा एवं अभिनेत्री रीता वर्मा उपस्थित रहेंगे । साथ ही कई अनेक ख्यातिप्राप्त बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर आयोजन में शामिल होंगे । आयोजन समिति के कलाकार राज तिवारी भोला ने बताया कि रंग उत्सव अपने अनूठे प्रयास हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में स्थापित संस्था है । जिसने युवा कलाकारों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। विंध्य क्षेत्र अपने अद्वितीय पर्यटन एवं प्राकृतिक सम्पदा के लिए विश्व विख्यात है । चित्रांगन महोत्सव के आयोजन से अपने स्थानीय कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्राप्त होने के साथ ही अपने विंध्य के सांस्कृतिक पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा । हमे इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु रंग उत्सव के सभी कलाकर एवं सहयोगी साथी दिन रात अथक परिश्रम में कर रहे हैं। विभु सूरी एवं श्अमित गौतम ने आयोजन की सफलता हेतु सभी कलाप्रेमी साथियों से अपील करते हुए कहा है कि आगामी 20,21 एवं 22 फरवरी को स्थानीय कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में पहुंच कर आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करें और कार्यक्रम का आनंद उठाएं ।