सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल। प्रदेश के रतलाम जिले में देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब दूल्हा सहित एक पूरी बारात दुल्हन के घर मे जाने की जगह थाने पहुंच गई और अपनी मांगों को लेकर धरना देने लगे। पुलिस ने मान मननोवल का प्रयाश किया लेकिन वह नही मने और अंत मे पुलिस को उनकी ही मांग को कुछ शर्तों के साथ पूरा करना पड़ा। घंटो थाने में ही हंगामे की स्थिति निर्मित होती रही और थाने में ही पूरी बारात बैठी रही। दूल्हा सहित उसके साथ आये बाराती दुल्हन को थाने बुलाने की बात तक करते रहे। इस मामले की चर्चा प्रदेश भर में है। लोंग घोड़ी में थाने पहुंचे दूल्हे सहित बारातियों को लेकर अलग-अलग बाते कर रहे हैं।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक रतलाम में होमगार्ड कॉलोनी के सुनील कटारा पिता बदिया कटारा की बारात निकल रही थी इसी बीच किसी ने पुलिस को शिकायत कर दी कि कोविड नियमो का उलंघन करते हुए रात करीब 11बजे डीजे के शोर के साथ बारात निकाली जा रही है। शिकायत के बाद सीएसपी ने जवान भेजकर डीजे बन्द करवा दिया, इस कार्यवाही को लेके दूल्हा सहित बराती भड़क गए, नाराज दूल्हे ने घोड़ी का रुख पुलिस थाने की ओर किया तो बराती भी पीछे पीछे चल दिये। जिसके बाद पूरी बारात थाने पहुंच गई। पुलिस थाने में दूल्हा व बारातियों ने धरना दे दिया व कहा कि डीजे नहीं बजाने देना है तो दुल्हन को थाने ही बुलवाओ, यही शादी होगी।
डीजे बजा तो गई बारात
पुलिस ने डीजे की शिकायत की बात कही तो बारातियों ने अन्य लोगो द्वारा भी बजाने की बात कही और कहा कि जब उन पर कार्यवाही नही की गई तो हमारी बारात को क्यो रोका गया। देर रात तक पुलिस व बारातियों में बहस चलती रही। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.इंद्रजीत बाकरवाल आए व दूल्हे सहित बारातियों से बात की गई जिसके बाद मामले में डीजे धीरे बजाकर बारात निकाले जाने का निर्णय हुआ और डीजे की धुन पर बारात थाने से निकली और दुल्हन के घर तक पहुंची। जिसके बाद शादी का कर्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।