रीवा। संजय गांधी अस्पताल में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, मंगलवार की दोपहर यहां एक ऐसे महिला मरीज को लाया गया जिसके प्राइवेट पार्ट में स्कूटी का स्टैंड प्राइवेट पार्ट में चोंट आ गई और वह बुरी तरह जख्मी हो गई। हालांकि यह घटना कैसे घटित हुई इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन सूत्रों की माने तो रीवा शहर में एजी कॉलेज क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने बच्ची को स्कूल से वापस लौटकर स्कूटी घर के अंदर रख रही थी और वह अनबैलेंस होकर गिर गई, स्कूटी के स्टैंड से महिला के प्राइवेट पार्ट में चोंट आ गई। ब्लडिंग होने लगी तो परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। जिसके बाद घर ही पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्वास्थ्य कर्मियों ने कुछ लोहे को बाहर निकाला। महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। परिजन उसे एसजीएमएच लेकर आए जहां इमरजेंसी से उसे रेफर कर दिया गया। महिला का उपचार किया जा रहा है।
लापरवाही का आरोप
वहीं परिजनों ने आरोप भी लगाया है कि चिकित्सक उपचार में लापरवाही कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो आपरेशन में लापरवाही की जा रही है। जिससे महिला की जान को खतरा हो सकता है। बताया गया कि अभी लोहे का कुछ हिस्सा महिला के प्राइवेट पार्ट में है जिसको चिकित्सकों ने निकाला तक नहीं है। हालांकि आपरेशन की तैयारी की जा रही है ऐसा प्रबंधन का कहना है।
कुछ दिन पूर्व आया था ऐसा मामला
बता दें कि एसजीएमएच पहुंचे इस मामले को लेकर सब हैरान हैं, कुछ दिन पूर्व भी एक ऐसा ही मामला एसजीएमएच पहुंचा जिसमें एक युवक के गुप्तांग में लोहे का छल्ला फंस गया था, हालांकि इसे चिकित्सकों ने उपचार कर आपरेशन के बाद निकाल दिया था और युवक की जांन बचाई गई थी। महिला को भी जल्द उपचार की जरूरत है, चिकित्सक प्रयास में जुटे हुए हैं।
००००००००००००००००