रीवा। जिला प्रशासन के निर्देशन सीएमओ गोविंदगढ़ हेमंत त्रिपाठी के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें गोपाल बाग पीपल चौराहा एवं कबीर चौक में किया गया वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया गया, बताया गया कि गोपाल बाग में उमरिया खान पिता नेक मोहम्मद वार्ड क्रमांक 14, रजा खान पिता लल्लन खान, सफीर उद्दीन पिता निजामुद्दीन, प्रेम लाल कोल पिता समना कोल, अमीन खान पिता इरफान खान, दद्दू खान पिता मदीना खान, सिद्दीक खान एवं पीपल चौराहा स्थित पुरुषोत्तम गुप्ता, संतोष गुप्ता, इब्राहिम खान तालाब मेड में अतिक्रमण कर मछली की दुकान लगाने वाले अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया वही कबीर चौक स्ट्रीट उमेश कुशवाहा द्वारा अतिक्रमण कर निर्मित भट्टी को गिराया गया उपरोक्त सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी की गई थी
दिए गए समय अनुसार अतिक्रमण हटाने पर शासन द्वारा यह कार्यवाही की गई साथ ही यह भी हिदायत दी गई की जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वह अपना अतिक्रमण स्वयमेव हटा ले अन्यथा की स्थिति में नगर परिषद द्वारा यह कदम निरंतर चलाया जाएगा। उपरोक्त अतिक्रमण जन सहयोग के साथ मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटवाया गया।
वृक्षारोपण का कार्यक्रम
नगर परिषद गोविंदगढ़ में शासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान कायाकल्प जीविका के लिए वृक्षारोपण एक उत्सव जिसमें आम नागरिकों सहित सभी सरकारी कार्यालय भाग लेकर वृक्षारोपण का कार्य करेंगे उपरोक्त के तहत अनुराग तिवारी प्रशासक नगर परिषद गोविंदगढ़ के निर्देश एवं पालन मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमंत त्रिपाठी नगर परिषद गोविंदगढ़ द्वारा संस्था के प्रांगण में एवं शासकीय पुष्पराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ में वृक्षारोपण का कार्य किया गया साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय द्वारा यह समस्त नगर वासियों से यह अपील की गई कि सभी लोगों शासन के आदेश एवं पर्यावरण की सुरक्षा और अपने जीवन को रोगमुक्त बनाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाएं और अपने एंड्राइड फोन पर वायुदूत ऐप इंस्टॉल कर फोटो को अपलोड करें जिससे आपके नगर का नाम नेक काम में अग्रसर हो जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद शकील, विजय गुप्ता एवं निकाय के कर्मचारी प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, राकेश कुमार द्विवेदी, राम प्रकाश सिंह, विजय शंकर सोनी, रमेश उपाध्याय, राम प्रकाश सोंधिया, कार्तिकेय गौतम नीलेश भूतिया, पवन सोनी, राहुल निगम आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उपरोक्त समस्त कार्य तकनीकी रूप से प्रतीक्षा पाठक एवं अमित कुमार द्वारा संपन्न किया गया।
०००००००००००००