गुजरात/रीवा। सगरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटहा में कुछ दिन पूर्व युवक की हुई हत्या पर पुलिस ने आखिर मु य आरोपी को गिर तार कर लिया। आरोपी को पकडऩे के लिए सगरा पुलिस ने घर वालो पर जब दबाव बनाया था। मिली जानकारी के अनुसार सगरा पुलिस ने परिजनों की सूचना पर लल्ली यादव के कातिल दीपक शर्मा पिता शेषमणि शर्मा 23 वर्ष निवासी इटहा को गुजरात प्रांत के सूरत से पकड़ लिया। आरोपी वहां एक टपरे में छुप कर नौकरी की तलाश कर रहा था। बताया गया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही में सोमवार को ग्राम इटहा स्थित खेत से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से हत्या के संबंध में पूछताछ कर रही है। इटहा गोली कांड में सबसे बड़ी लापरवाही पुलिस की निकल कर सामने आई है। बताया जाता है कि यादव परिवार और आरोपी परिवार के लिए जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। आये दिन आरोपी अपने परिवार के साथ यादव परिवार के साथ मारपीट करने आमदा रहते थे। जिस संबंध में कई बार यादव परिवार थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक शिकायतें भी की थी। कई वीडियो भी वायरल हुये थे। उसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। जिसका खामियाजा 21 दिसबंर की शाम यादव परिवार को रामप्रकाश उर्फ लल्ली यादव पिता स्व. रामलाल यादव 33 वर्ष को खो कर भुगतना पड़ा। घटना की शाम रामप्रकाश उर्फ लल्ली यादव गांव के अमन द्विवेदी के साथ खेत की बुबाई करने जा रहा था। तभी आरोपी दीपक शर्मा ने उसे ट्रेक्टर से उतार कर गोली मार दी। घटना के दूसरे दिन लाश को लेकर राजनीति शुरु हो गई। आरोपियों के गिर तारी और पीडि़त परिवार को सहायता राशि देने की मांग उठाई गई। प्रशासन द्वारा दस हजार रुपये की सहायता देने के साथ ही एसपी ने फरार आरोपी दिपक शर्मा एंव राजन सिंह पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था। सोमवार को पीडि़त परिवार से मिलने ग्राम इटहा विधायक केपी त्रिपाठी पहुंचे। बताया कि घटना के समय वह भोपाल में थे और वारदात की जानकारी उनको मिली थी। विधायक ने कहा कि वारदात की मु य वजह जिले में बिक रही अवैध शराब है। आईजी,एसपी से शराब की पैकारी बंद करवाये जाने की मांग की है। साथ ही पीडि़त परिवार को शासन-प्रशासन द्वारा मिलने वाली हर सुविधा दिलाये जाने का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं पीडि़त परिवार को 21 हजार रुपये सहायता राशि भी विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा दी गई।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now