सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा! जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद से भाजपा नेताओ में जमकर खींचतान मची है! कोई गुंडागर्दी पर उतारू है तो जातिगत गालिया दे रहा है, हालांकि पार्टी की छवि धूमिल करने वालो को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा रही है! भाजपा में एक और कार्यवाही हो सकती है यह कार्यवाही भाजपा नेता सतेंद्र सिंह गुड्डा पर हो सकती है, ऐसा इसीलिए चर्चाओं में कहा जा रहा क्योकि एक ऑडिओ शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह ऑडिओ भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह गुड्डा का ही बताया जा रहा है, जिसमे वह ब्राम्हण और क्षत्रिय को जातिगत अपशब्द कह रहे हैं हालांकि vindhyvani.Com इसकी पुस्टि नहीं करता है की यह आडिओ किसका है और किसके द्वारा वायरल किया गया है लेकिन ऑडियो को लेके यही कहा जा रहा है की यह ऑडियो भाजपा नेता सतेंद्र सिंह गुड्डा का ही है! यह ऑडिओ वायरल होने के बाद आम जन मानस में काफी आक्रोश है। अब पार्टी आम जन मानस के आक्रोश को कैसे शांत कर पाएगी इसका पता तो आने वाले समय में ही चल पाएगा! भाजपा के नेता सतेंद्र सिंह गुड्डा के इस तथाकथित विवादित ऑडियो को महापौर चुनाव परिणाम से जोड़ कर देखा जा रहा ह! कांग्रेस के प्रवक्ता पियूष पांडेय ने फेसबुक में यह दावा किया है की सतेंद्र सिंह पटेल ने अपने पार्टी के ब्राम्हण और ठाकुर नेताओं के लिए जातिगत अपशब्दों के प्रयोग किया है! बता दें की हालही में भाजपा नेता रहे ऋतुराज चतुर्वेदी के गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, हालांकि सूत्रों की मने तो पार्टी ने इस मामले को भी संज्ञान लिया है! वहीँ चर्चा यह भी हैं की जिस भाजपा नेता पर आरोप हैं उनके द्वारा शोसल मीडिया में वीडियो वायरल कर यह कहा हैं की यह ऑडियो उनका नहीं हैं!