रीवा/इंदौर। नारी शक्ति अभियान की प्रणेता, कुकिंग मेराथन में अमेरिका का रिकार्ड तोड़ कर देश को सम्मान दिलाने वाली विंध्य की बेटी इंटरनेशनल शेफ डॉ.लता टंडन को तोहफे में थार दी गई है, यह तोहफा डॉ.लता का सम्मान करते हुये इंदौर मे महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कम्पनी ग्रुप की एजेन्सी ने उनको विगत दिवस अपने टॉप थार मॉडल की गाड़ी गिफ्ट में देकर विंध्य को नई पहचान के रूप मे सौगात दी है। टॉप मॉडल की डीजल आटोमेटिक यह गाड़ी डॉ.लता को निरंतर अपने काम मे सफर करने मे नई उपलब्धियों को हासिल करने मे सहयोग सिद्ध होगी। ज्ञातव्य है कि नारी शक्ति अभियन मे महिलाओं को सशक्तिकरण का कार्य इनके द्वारा कई वर्षो से किया जा रहा है। साथ ही सिंधी व्यंजनों के साथ समूचे भारत के पारंपरिक व्यंजनों को विश्व में समृद्ध पहचान दिलाने के लिये व्यंजनों पर आधारित एक दूर आयामी पुस्तक लिखने के कार्य के लिये समूचे देश का भ्रमण कर जानकारी एकत्र करने का कार्य महिन्द्रा कम्पनी ने अपनी गाड़ी गिफ्ट मे देकर सरल करने का जो कार्य किया है उसके लिये डॉ0 लता ने महिन्द्र कम्पनी, गुरूजनों, परिवारजनों एवं अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होने फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं शोसल मीडिया में सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दी जा रही शुभकामनाएं
हिन्दू उत्सव समिति धर्मपरिवार के आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी की सुपुत्री डॉ.लता डिगवानी टंडन को विंध्य का नाम रोशन करने के लिये धर्मपरिवार के अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू, मार्गदर्शक डॉ.सीबी शुक्ल, संरक्षक सुनील अग्रवाल एड.,डॉ0 के.के. परौहा, लखनलाल खण्डेलवाल, युवा अध्यक्ष सुमित मांजवानी, उपाध्यक्ष रामसखा यादव, रामकृष्ण अग्रवाल, महासचिव सुरेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश तोमर एड., भारतीय सिंधु समाज के प्रदेश महामंत्री महेश ठारवानी, सिंधु पराग के संपादक विजय काकवानी, सिंधी पंचायत रीवा के शंकर सहानी, चंदीराम केसवानी, जेपी खेमचंदानी, सुशील कुंगवानी, कमल खेमचंदानी, बंसीधर बाधवानी, साथ ही परिवार के अमित डिगवानी, सुमित डिगवानी, डॉ.अलका डिगवानी, ज्योति डिगवानी, संगीता डिगवानी के साथ सतना से नरेश डिगवानी, मनोहर डिगवानी, गिरधारीलाल वाधवानी आदि ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानाकरी धर्मपरिवार के युवा अध्यक्ष सुमित मांजवानी ने दी है।
००००००००००००००००००