ग़ोविंदगढ़, रीवा। नगरीय निकाय चुनाव को लेके इन दिनों हलचल बढ़ी हुई है। इसी क्रम में रीवा जिले के नगर परिसद ग़ोविंदगढ़ के 15 वार्डो में पार्षदी चुनाव को लेके प्रत्यसियो का मेला लगा हुआ है। सोमवार को नामांकन के सत्यापन को लेके ग़ोविंदगढ़ के 15 वार्ड से करीब एक सैकड़ा प्रत्यासी नगर परिषद कार्यालय दस्तावेजो की जांच कराने पहुंचे, प्रत्यसियो के साथ-साथ उनके समर्थकों का भी जमावड़ा लगा रहा।
सीएमओ हेमंत त्रिपाठी द्वारा नगर परिसद में सभी व्यवस्थाये की गई हैं व मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, लोंगो को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। इधर पार्षद प्रत्यासियो ने भी नामांकन के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। बड़े वार्डो में प्रत्यासियो की संख्या कम है। राजनैतिक दलों ने भी अपने प्रत्यासियो की घोषणा कर दी है।