रीवा। महिलाओं व बेटियो के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक नही लग पा रही है। लगातार एक बाद एक मामले जिले में प्रकाश में आ रहे हैं जिनसे जिले की बेटी और महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। अब ग़ोविंदगढ़ क्षेत्र के गांव की रहने वाली कालेजी छात्रा के अश्लीन वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक यह काम उसके पुरुष मित्र व उसके सहयोगियों द्वारा किया गया। बताया गया कि युवती कालेज के प्रथम वर्ष की छात्रा है जिसका अश्लीन वीडियो उसके पुरुष मित्र द्वारा बाणसागर कॉलोनी रीवा के एक मकान में बनाया गया था। जिसके बाद उसके सहयोगी और उसके द्वारा इस वीडियो को वायरल कर दिया गया।
शोसल मीडिया में जब यह वायरल हुआ तो युवती ने शिकायत ग़ोविंदगढ़ थाना में पहुंच कर परिजनों के साथ दर्ज कराई और मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इस वीडियो को वायरल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया व इसे बनाने वाला अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक वह राज्य से बाहर भाग चुका है जिसकी तलाश के लिए टीमें बना दी गई हैं। महिला पुलिस द्वारा भी युवती के बयान लिया जा रहा है। मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस कर रही है।