सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। गणतंत्र दिवस के दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा, जिले में एक साथ 127 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। चौकाने वाली बात यह है कि शहरी क्षेत्र में मिले कुल 35 संक्रमित में 14 संक्रमित तो गवर्मेंट नर्सिंग हॉस्टल की छात्राएं हैं। बता दें कि इनमें रूम नंबर 33 में ही रहने वाली 5 छात्राएं एक साथ पॉजिटिव मिली है तो इसके अलावा अगल बगल के रूम नंबर 34 में 2 छात्राएं, 32 में 2 छात्राएं व 20 में 3 छात्राएं सहित 27 व 21 नंबर में 1-1 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। इसके अलावा भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में संक्रमित मील हैं। शहरी क्षेत्र के अलावा ग़ोविंदगढ़ में 27 मरीज, नईगढ़ी में 1 मरीज, रायपुर कर्चु. में 2 मरीज, जवा में 9 मरीज व त्योंथर में 13 मरीज सहित सिरमौर में सर्वाधिक 40 मरीज मील हैं जो शहरी क्षेत्र से भी अधिक है। बता दें कि अब तक जिले में सबसे अधिक मरीज तीसरी लहर में शहरी क्षेत्र में ही मिल रहे थे लेकिन यह पहला दिन रहा जब शहरी क्षेत्र से भी अधिक मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मील है। ग्रामीण क्षेत्र में मील मरीजो की यह सबसे अधिक संख्या तीसरी लहार में रही।
1 वर्ष का माशूम भी संक्रमित
बता दें कि 26 जनवरी को मिले संक्रमित में 9 बच्चे ऐसे है जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम है। इन उम्र के अधिकतम संक्रमित सिरमौर क्षेत्र के ही है। 1 वर्ष का माशूम सेमरी सेमरिया गांव का है, इसके अलावा 2 वर्ष के 3 माशूम भी सेमरिया व त्योंथर के हैं। इसके अलावा 3 वर्ष का माशूम मोहर सेमरिया सहित अन्य भी संक्रमित मिले हैं। बुधवार को सबसे अधिक उम्र का संक्रमित 82 वर्षीय जवा भीतरी के बुजुर्ग रहे।
1405 सैम्पलों की जांच
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 1405 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 1356 सैम्पलों में 127 संक्रमित मील जो आरटीपीसीआर में जांचे गए थे। इसके अलावा 49 सेंपल एंटीजेन किट में जांचे गए हैं। बुधवार को मिले संक्रमित के संपर्कियो को ट्रैश कर सेम्पल लिए गए हैं।जिले में बुधवार को 152 मरीज ठीक भी हुए, जिन्होंने कोरोना को मात दी वही 968 केस अब भी एक्टिव हैं।