सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। खेल पुरस्कार वर्ष 2022 हेतु खिलाडिय़ों से 16 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। खेल पुरस्कारों की श्रंखला में विक्रम पुरस्कार, एकलव्य, विश्वामित्र, स्व. श्री प्रभात जोशी एवं लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार हेतु आनलाइन आवेदन 16 अगस्त तक प्रेषित करें। संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के नवीन ”पुरस्कार नियम 2021 के अनुसार विगत 5 वर्षों (एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। साहसिक खेल (समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित) हेतु भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार हेतु आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु पात्रता पुरस्कार राशि व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट 222.स्रह्य42.द्वश्च.द्दश1.द् बठ्ठ पर उपलब्ध है। आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गयी लिंक से या सीधे तथा प्ले स्टोर से खेल और युवा कल्याण के ड्डठ्ठह्वस्रड्डठ्ठ एप्प डाउनलोड करके भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को आनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन की प्रति (जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो) के साथ खेल प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में 16 अगस्त तक अनिवार्य रूप से जमा करें।