रीवा। मप्र पर्यटन निगम स्कूली छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। दो चरणों में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता को जीतने वाली टीमों को पर्यटन निगम के होटलों की सैर करने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में रीवा के 120 टीमें हिस्सा ले रही है। यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022 आयोजित हो रही है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी और दूसरे में ऑडियो विजुअल प्रश्न शामिल होंगे। लिखित प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों को ऑडियो विजुअल चरण में प्रवेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले से 120 स्कूलों की टीम भाग ले रही है। इसके लिए प्रारंभिक स्तर की तैयारी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो रही थी। इस साल स्थिति सामान्य होने के कारण मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा दो चरणों में मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022 आयोजित की जा रही है। पहले चरण में जिला स्तर और दूसरे में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें जिले के शासकीय अशासकीय , सीबीएसई और केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी की 120 टीम भाग ले रही है। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि लिखित परीक्षा पीके स्कूल रीवा और मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता मोहन सभागार में आयोजित होगी। सभी टीमों को सुबह 9 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचना होगा। इसके बाद सुबह सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा होगी। जिसे टीम में शामिल विद्यार्थियों को हल करना होगा। परीक्षा के तत्काल बाद ही पेपर जांचने का काम शुरू होगा। दोपहर 2 बजे तक पूर्ण होकर परिणाम घोषित किए जाएंगे। लिखित प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों को ऑडियो विजुअल चरण में प्रवेश दिया जाएगा। ऑडियो विजुअल प्रश्न राउंड की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। इसमें टॉप 3 टीम को पर्यटन निगम के होटलों का टूर पैकेज सहित प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाएगा। साथ ही पहले नंबर पर आने वाली टीम का चयन राज्य स्तर पर होगा।