टीआरएस कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
रीवा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित जिला स्तरीय युवा उत्सव सत्र 2021-22 के अन्तर्गत बुधवार को शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगितायों के अन्तर्गत क्ले माडलिंग तथा स्थल चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। प्राचार्य डॉ.अवस्थी ने विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाए दी एवं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने प्रोत्साहित किया। संयोजक युवा उत्सव डॉ. सरिता पाठक ने विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए टीम मैनेजर प्राध्यापक निर्णायक मण्डल का स्वागत करते हुए प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाए दी। क्ले माडलिंग में प्रथम स्थान अभिषेक पाण्डेय शासकीय आदर्श विज्ञान महावि. रीवा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर जितेन्द्र कुमार साकेत, शासकीय सदाशिव गोलवलकर विज्ञान महावि. रीवा एवं तृतीय स्थान पर राम दयाल साकेत अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा रहें। स्थल चित्रण में प्रथम स्थान पर निशा वर्मा शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महावि रीवा द्वितीय स्थान पर प्राची मिश्रा शासकीय सदाशिव गोलवलकर महावि. रीवा एवं तृतीय स्थान पर नीरज कुमार कोल शासकीय आर्दश विज्ञान महावि. रीवा रहें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. आर.पी. चतुर्वेदी, डॉ. संजय शंकर मिश्र डॉ. पूनम मिश्रा डॉ. श्रीनाथ पाण्डेय डॉ. गायत्री मिश्रा डॉ. सी.एम. मिश्रा डॉ. महेश शुक्ला डॉ. प्रीति पाण्डेय डॉ. नागेश त्रिपाठी प्रो. सतेन्द्र पटेल प्रो. नित्यानन्द चौधरी प्रो. स्वाती शर्मा डॉ. राघवी गौतम डॉ. बृजेन्द्र कुशवाहा प्रो. दीप्ति पाण्डेय सुशील तिवारी सुमित तिवारी, कर्मचारी वृंद विजय कुमार सुदामा, वंदना प्रियंका अंकित जितेन्द्र सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।