जबलपुर। कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, आलम यह है कि रोजाना सैकड़ो केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी 3 सैकड़ा से अधिक नए केस एक दिन में मिले लेकिन वाबजूद इसके लोंगो की लावरवाही कम नही हो रही है। चौकाने वाली बात तो यह है कि लोंग कोरोना को अब भी गंभीर नही ले रहे हैं। बहुत तो ऐसे है जो पॉजिटिव आने के बाद भी कोरोना नियमो का पालन नही कर पा रहे हैं। बता दे कि शुक्रवार को सामने गोरखपुर तहसील दार के सामने ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जिसे देख उनके होश उड़ गए।हालाकिं कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। बता दें कि तहसीलदार के पास एक युवक पहुंचा युवक के हाथ मे चिट्ठी थी, उसने तहसीलदार को दिया और कहा कि यह जरूरी है इसे कृपया पढ़ लीजिए।
तहसीलदार ने युवक की बात मानते हुए चिट्ठी खोली और पढ़ना शुरू ही किया था कि वह अचानक उठ खड़े हुए और भड़भड़ाते हुए चिट्ठी को फेका, दरअसल चिट्ठी में पहली ही लाइन में लिखा हुआ था मैं कोरोना पोसीटिव हूँ, यही देख तहसीलदार हड़बड़ा गए और वायरस के डर से कुर्शी से उठ खड़े हुए हालांकि बाद में साफ हुआ कि चिट्ठी लेकर आने वाला युवक नही बल्कि उसके पिता कोरोना पॉजिटिव थे और वह होम आइसोलेशन में थे, उन्होंने सीमांकन की अर्जी दी थी, और उसी के लिए वह चिट्ठी भेजी थी कि जब तक वह ठीक न हो जाए सीमांकन न कराया जाए। हालांकि चूंकि उस चिट्ठी में कोरोना पॉजिटव उसके पिता के हस्ताक्षर थे तो इसलिए उस युवक को तहसीलदार ने जमकर फटकार लगाई और कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन पर कार्यवाही की बात कही। इतना ही नही मौके पर युवक का टेस्ट भी कराया गया। कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। बता दे इस प्रकार संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच इस प्रकार से नियमो का पालन न करते हुए खुले में घूमने वाले बहुत हैं और ऐसे लोंगो की लापरवाही से ही संक्रमण का ग्राफ बढ़ भी था है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now