तमिलनाडु/रीवा। कुन्नूर में बुधवार सुबह क्रैस हुए सेना के हेलिकॉप्टर में 14 लोंगो के मौजूद होने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो 13 लोंगो के शहीद होने की पुष्टि हुई है, इनमे सैन अधिकारियो सहित अन्य शामिल है। इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी पत्नी मधुलिका रावत के साथ शहीद होने की पुष्टि हुई हैं। बता दे कि इसी घटना में शहीद होने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान सैनिक स्कूल रीवा के छात्र थे। वह वर्ष 1991 से लेकर 1998 तक सैनिक स्कूल चंबल हाउस में रहकर पढाई किये एवं एक विशेष विद्यार्थी के रूप में उनकी पहचान रही। बताया जाता है कि क्रैश हुए इस MI-17 हेलीकॉप्टर के पायलट भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे। बताते चलें विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh Chauhan) इंडियन एयर फोर्स की 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग अधिकारी थे 22 जून 2002 को वायु सेना में शामिल हुए थे और 2015 में उन्हें विंग कमांडर बनाया गया था पृथ्वी सिंह चौहान एक अनुभवी पायलट थे और उन्हें इस हेलीकॉप्टर को उड़ाने का अच्छा खासा अनुभव था। बताया जाता है कि पृथ्वी सिंह सबसे अच्छे पायलटों में से एक थे।
विंग कमांडर के शहीद होने की खबर से उनके साथ सैनिक स्कूल में पढ़े सहपाठियों सहित विंध्य क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दे कि एक माह के भीतर यह सैनिक स्कूल के लिए दूसरी दुखद खबर है, हाल ही में मणिपुर हमले में सैनिक स्कूल के ही छात्र रहे कर्नल विपल्व त्रिपाठी रायगढ़ परिवार सहित शहीद हुए थे।