सीधी। कांग्रेस में बर्चस्व की लड़ाई की बाते तो होती ही रहती है लेकिन अब कुछ मामलो के उदाहरण देकर इसे सही प्रमाणिक करने की बात कही जा रही है। ऐसा ही एक मामला सीधी के चुरहट नगर परिषद् का चर्चा में रहा। इसको लेकर तश्वीरे व वीडियो भी मंगलवार को वॉयरल किए गए। बता दें कि नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोनिका गुप्ता से जुड़ा यह मामला है। इसमें अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पति विजय गुप्ता नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ सहायता राशि का चेक वितरित कर रहे हैं। उक्त फोटो नपं के वार्ड क्रमांक.7 की बताई गई है जहां निवासी मनोज कोल का आकस्मिक निधन हो गया था। पत्नी श्यामवती कोल को 5 हजार रुपए संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण किया गया है। पक्ष सहित विपक्षी दल द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है। बता दें कि इस पूरे घटना क्रम का विरोध उपाध्यक्ष अजय पांडेय द्वारा किया गया है। जबकि दोनो कांग्रेस पार्टी से ही जुड़े हुए हैं, हालांकि विरोध की वजह भी पुराना विवाद चर्चाओं में बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि नगर परिषद् के निर्वाचन के बाद से ही दोनो के बीच अनबन एक बहुत ही छोटी सी बात को लेकर शुरु हो गई थी जो अभी जारी है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह ने भी कलेक्टर से मामले की शिकायत करने की बात कही है। कहा जा रहा है कि नगर परिषद् अध्यक्ष की मुश्किले बढ़ सकती हैं, क्योंकि शासन से भी निर्वाचित महिला के अलावा उसके पति-भाई व परिजनों के इस प्रकार से कार्य के लिए रोक लगाई गई है ऐसा कहा जा रहा है। उपाध्यक्ष अजय पांडेय ने कहा कि अध्यक्ष का पूरा कार्य ही लगभग पति विजय गुप्ता कर रहे हैं। समारोह में भी वही शिरकत करते हैंए कार्यालय में पत्नी के साथ बैठते हैं, यह अनुचित है। वहीं इस संबंध में अध्यक्ष पति विजय गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष और पत्नी चेक वितरण में साथ थी, उनकी फोटो नहीं आई है। कुछ लोग बेवजह मामले को तूल पकड़ा रहे हैं।
००००००००००००