रीवा। नगर निगम में महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्यासी अजय मिश्रा ‘बाबा’ का जनसंपर्क जारी है। वह लगातार जनता और कांग्रेस के वरिष्ठ लीडरो व कार्यकर्ताओं के घर पहुँच उनसे मुलाकात कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान वह भाजपा से पूर्व प्रभारी महापौर रहे व्यंकटेश पांडेय के घर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने उनकी माता जी से जीत का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा वह पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे। बता दें कि कांग्रेसियो मे भी नगर निगम चुनाव को लेके एक जुटता साफ दिख रही है, सभी एकजुट होकर अजय मिश्रा बाबा के समर्थन में हैं। बता दें कि आज अजय मिश्रा बाबा द्वारा कलेक्ट्रेट में पहुंच कर नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेसी पीली कोठी के समीप उत्सव राजविलास गार्डन में करीब 10.30 बजे इकट्ठा होंके कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे।