रीवा। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा (बाबा) के समर्थन में शहर के वार्ड क्रमांक 13 सहित 17 व अन्य वार्डो में नारी शक्ति प्रचार करने मैदान में उतरी। जिसमें प्रमुख रूप से महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा (बाबा) की पत्नी गीतांजलि मिश्रा सहित योगिता सिंह व अन्य कांग्रेस नेत्री वंदना श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता, कुमुद शर्मा, अभिलाषा केसरी, ममता ताम्रकार, आशा ताम्रकार व मीरा ताम्रकार के साथ दर्जनों महिलाओं ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से वार्ड की समस्याओं अवगत हुई
लोगों को यह विश्वास दिलाया कि यदि नगर निगम क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशी विजयी होकर आते हंै तो रीवा शहर एवं वार्ड का सुव्यवस्थित तरीके चहुमुंखी विकास होगा। गीतांजलि मिश्रा ने वार्ड वासियों से कहा कि अजय मिश्रा (बाबा) ने नगर पालिक निगम में सदैव हक की लड़ाई लड़कर लोगों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया है, और आगे भी निरंतर करते रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं ने अपील की है कि महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा (बाबा) को भारी मतों से विजयी बनाना है।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी को भारी समर्थन वार्डो में मिल रहा है, चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि इस वर्ष नगर निगम का इतिहास बदलेगा। चंूकि अजय मिश्रा बाबा ने जनहित के लिए खूब लड़ाई कि है और अब जनता को उनके लिए लड़ाई लडऩी है और उन्हें जिताना है, ऐसा बाबा के समर्थक सहित लोगो के बीच में चर्चांएं जोरो पर हैं।