रीवा। लापरवाही अधिकारी-कर्मचारियों पर रीवा कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है, मनमानी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। बतादें कि हाल ही में कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने छात्रावासों का निरीक्षण किया गया था लेकिन यहां पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं मिली। जिसके बाद लापरवाह अधिक्षकों व चपरासी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय बालक छात्रावास के अधीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा, अनुसूचित जाति नवीन महाविद्यालय बालक छात्रावास के अधीक्षक उमेश कुमार साकेत तथा अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय बालक छात्रावास के चौकीदार प्रदीप मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा गत दिनों छात्रावासों में किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई थीं। छात्रावासों में अव्यवस्थाए साफ.-सफाई का न होना तथा छात्रों के लिए रहने हेतु अनुकूल वातावरण का नितांत अभाव सहित अन्य लापरवाहियों के आरोप में कलेक्टर द्वारा छात्रावास अधीक्षकों व चौकीदार को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
०००००००००००००००००