रीवा। बढ़ते महामारी को लेकर लगातार सरकार व जिला प्रशासन सख्त है लेकिन इसके बावजूद परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश टीआरएस कॉलेज प्रशासन ने दे रखे हैं जिसके विरोध में टीआरएस कॉलेज के छात्र छात्राए एनएसयूआई के बैनर तले आयोजित होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग पर अड़े है और ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर प्राचार्य को अंतिम चेतावनी देकर मागे रखी हैं। एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने कहा ये परीक्षा इस महामारी में नही होंने देगे सरकार ने शादी व मृत्यु में शामिल होने वाले लोगो की सँख्या सीमित की है लेकिन हम लोग हजारों हजार की संख्या पेपर दे ऐसा बिल्कुल नही होगा। कॉलेज में अध्ययनरत छात्र व छात्र नेताओं ने कहा कि हम परीक्षा अगर निरस्त नही हुई तो बहिष्कार करेगे, उक्त समय एनएसयूआई छात्र नेता गिरीश तिवारी ने कहा की अगर पेपर कराए जाएंगे तो उस दिन हम छात्र अनशन पर होंगे ।
प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य अर्पिता अवस्थी ने जल्द उचित निर्णय लेने का आश्वासन छात्रों को दिया है औऱ निर्णय लेने का समय मांगा है जिसके बाद छात्रों ने कहा हम इंतजार में हैं की निर्णय छात्र हित मे होगा ,लेकिन उंसके वाबजूद भी अगर मांगे पूरी नही होती तो हम सभी छात्र व एनएसयूआई के कार्यकर्ता आगे की लड़ाई लड़ने का रास्ता तय करेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से युवा छात्र नेता व्यास दुबे,एनएसयूआई जिला सचिव गिरीश तिवारी, प्रशांत चतुर्वेदी, सर्वेश मिश्रा,आदर्श मिश्रा ,पवन दुबे आदि सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।