रीवा। जिले के सरकारी महाविद्यालयों में पढऩे वाले एसटी-एससी वर्ग के छात्रों को पाठ्यक्रम संबंधी पुस्तकों का वितरण होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने योजना अनुसार सत्र 2020-21 के छात्रों को नि:शुल्क पुस्तक देने निर्देश जारी किए हैं। समय पर छात्रों को पुस्तक वितरित न करने पर विभाग ने महाविद्यालय प्राचार्यों की जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा है। नि:शुल्क पुस्तक, स्टेशनरी प्रदाय योजना अंतर्गत उक्त कार्यवाही की जानी है। गौरतलब है कि उक्त कार्यवाही पहले ही हो जाना था लेकिन कोरोनाकाल के चलते महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया ही इस बार विलम्ब से शुरू हुई। फिर प्रवेश समाप्त होने के बाद महाविद्यालय प्रबंधनों द्वारा अभी तक वितरण कार्य शुरू नहीं किया गया। लिहाजा अब नियत समय पर वितरण कार्य पूरा करने के लिए विभाग ने प्राचार्यों से कहा गया है।
इसके अतिरिक्त सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ रहे पात्र छात्रों को योजनाओं का लाभान्वित करने के निर्देश विभाग ने जारी किए हैं। आदेश में विभाग ने उल्लेखित किया है कि गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, विक्रमादित्य जैसी योजनाओं के पात्र छात्रों को ऑनलाइन भुगतान किया जाये। ताकि सभी पात्र छात्र योजना से लाभान्वित हो सके। सत्र 2020-21 के इन छात्रों को तुरंत लाभान्वित करने के लिए विभाग ने महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया है।