रीवा। संजय गांधी अस्पताल और गांधी मेमोरियल अस्पताल अपनी सुविधाओ व अव्यवस्थाएं दोनो को लेकर चर्चा में रहता है। इस क्रम में एक खुशखबरी इन अस्पतालों को लेकर सामने आई है, अस्पताल की इस उपलब्धि ने जिले का नाम प्रदेश सहित देश भर में ऊंचा किया है। नोडल अधिकारी आयुष्मान योजना डॉ अम्बरीश मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य प्राधिकरण (नेशनल हेल्थ एजेंसी) द्वारा आयुष्मान योजना से संबद्ध 1000 अस्पतालों की सूची जारी की गई । सूची में अस्पतालों की रैंकिंग आयुष्मान लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर की गई।
इस सूची में संजय गांधी एवं गांधी स्मारक के साले रीवा का पूरे देश में 45वी रैंक एवं पूरे मध्यप्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त हुई। मध्यप्रदेश में इंदौर के एम वाय चिकित्सालय के बाद संजय गांधी एवं गांधी स्मारक चिकित्सालय रीवा प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान रोगियों को पंजीकृत कर उपचार दिया गया। इस दौरान संजय गांधी एवं गांधी स्मृति चिकित्सालय में 46000 से अधिक मरीज़ों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया। संजय गांधी एवं गांधी स्मृति चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिष्ठाता डॉ मनोज इंदुलकर एवं अधीक्षक डॉक्टर शशिधर गर्ग के द्वारा लगातार मार्गदर्शन एवं निगरानी की जाती रहीं है जिस कारण से अस्पताल में आने वाले लगभग सभी आसमान लाभार्थियों को योजना का लाभ पूर्ण रूप से दिया जा रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ अम्बरीष मिश्रा तथा सहायक नोडल अधिकारी डॉ धीरेन्द्र मिश्रा एवं संस्था के आयुष्मान मित्रों के लगातार मेहनत एवं लगन से ही वर्ष 2021 में संजय गांधी एवं गांधी स्मृति चिकित्सालय द्वारा पूरे प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान लाभार्थियों को पंजीकृत कर योजना का लाभ दिया जा सका है।
यह सब टीम वर्क का परिणाम है, हर स्तर पर हर किसी के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग के कारण संजय गांधी अस्पताल को यह उपलब्धि हासिल हो सकी। खास तौर पर सभी क्लिनिकल विभागों का सहयोग और आयुष्मान मित्रों के अथक प्रयासों से इस मुकाम तक पहुंचना सम्भव हो सका। कमिश्नर रीवा और कलेक्टर रीवा का विशेष मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा साथ ही अधिष्ठाता एवं अधीक्षक के supportive supervision से यह सब सम्भव हो सका है। भविष्य में प्रयास रहेगा कि शासकीय योजनाओं का लाभ हम और अधिक लोगों तक पहुँचाने में सफल होंऔर प्रदेश मे पहले पायदान पर हम पहुंच सकें।
डॉ अम्बरीष मिश्रा
नोडल अधिकारी आयुष्मान।