जबलपुर। पति की प्रताडऩा से परेशान होकर पूर्व मंत्री की बेटी ने आत्मघाटी कदम उठा दिया और अपने जीवन का अंत कर दिया, मामला आधारताल थाना क्षेत्र के रामनगर का है, जहां रहने वाली 42 वर्षीय तृृप्ति ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। तृप्ति पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मोती कश्यप की सबसे छोटी बेटी है। इस घटना को लेकर मायके पक्ष का आरोप है कि तृप्ति का पति उसे प्रताडि़त करता था और प्रताडऩा से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक तृप्ति पटले असिसटेंट प्रोफेसर थी और वह शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे कॉलेज से आई और यह आत्मघाती कदम उठा लिया, फांस के फंदे पर झूलता देख पति महेश पटले ने उसे उतारा और नजदीक के ही अस्पताल ले गया, हालांकि पहुंचने में देरी हुई और डाक्टरों ने उनके जाते ही तृप्ति को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही मायके पक्ष को हुई पूर्व मंत्री सहित परिवार जन अस्पताल पहुंच गए और एक दूसरे पर आरोप-प्रात्यारोप का दौर चलने लगा, कुछ समय बाद बात इतनी बढ़ी की दोनो पक्षों के बीच में झूमा-झटकी शुरु हो गई। हालांकि मौजूद पुलिस ने दोनो पक्षों को अलग कर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक तृप्ति ने कुछ वर्ष पूर्व ही महेश पटले से प्रेम विवाह किया था। वह पूर्व मंत्री मोती कश्यप की चार बेटियों में सबसे छोटी बेटी थी।
००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now