रीवा।
रीवा, सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में मोहनिया घाटी में 1004
करोड़ रूपये की लागत से 2.82 किलो मीटर लम्बाई की टनल बनायी गयी है। इसका
निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इसका लोकार्पण
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान 10 दिसंबर को करेंगे। लोकार्पण समारोह मोहनिया टनल के
समीप दोपहर 12.30 बजे आरंभ होगा। समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री
2443.89 करोड़ रूपये की लागत की 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं
शिलान्यास भी करेंगे। इनकी कुल लंबाई 204.81 किलो मीटर है। समारोह में
केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बी.के. सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
गिरीश गौतम, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य मंत्री तथा रीवा जिले
के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, ग्रामीण
विकास एवं पिछड़ावर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल तथा राज्य मंत्री लोक
निर्माण विभाग सुरेश धाकड़ की गरिमामय में उपस्थिति रहेगी।
लोकार्पण
समारोह में राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह, राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल,
सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सीधी रीति पाठक, सांसद सतना गणेश सिंह,
पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक ब्योहारी शरद जुगलाल
कोल, विधायक गुढ नागेन्द्र सिंह, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, विधायक
सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, विधायक रैगांव कल्पना वर्मा, विधायक रामपुर बघेलान
विक्रम सिंह तथा महापौर सतना नगर निगम योगेश ताम्रकार की भी गरिमामय
उपस्थिति रहेगी।
——————–
गडकरी आज करेंगे 2443.89 करोड़ की 7 सड़कों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन
रीवा।
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास
पर रीवा आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री गडकरी रीवा सीधी मार्ग में नवनिर्मित 6
लेन की टनल का लोकार्पण करेंगे। समारोह में केन्द्रीय मंत्री 2443.89
करोड़ के लागत के 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी 2323.89 करोड़ रूपये के लागत की 5 सड़कों का
लोकार्पण करेंगे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित चुरहट बाईपास से
टनल तक 4 लेन सड़क का निर्माण शामिल है। इसकी लागत 1600 करोड़ रूपये की
लागत लम्बाई 15.35 किलो मीटर है। समारोह में लोक निर्माण विभाग द्वारा
144.89 करोड़ रूपये की लागत से रीवा में निर्मित 11.46 किलो मीटर की सीसी
रोड़ का भी लोकार्पण होगा। केन्द्रीय मंत्री सतना से बेला 4 लेन सड़क का भी
लोकार्पण करेंगे। इसकी लागत 471 करोड़ रूपये तथा लंबाई 47 किलो मीटर है।
समारोह में सतना जिले में सज्जनपुर से छिबौरा, गाजन, 2 लेन सड़क का भी
लोकार्पण होगा। इसकी लंबाई 22 किलो मीटर तथा लागत 34 करोड़ रूपये है।
समारोह में 74 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित गाजन, मगरवार, इटौर,
खम्हरिया, गोरैया तक 2 लेन सड़क लंबाई 47 किलो मीटर का भी लोकार्पण होगा।
समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री गडकरी लोक निर्माण विभाग
द्वारा 33 करोड़ रूपये की लागत से 17 किलो मीटर लंबाई की देवतालाब, नईगढ़ी
सड़क के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगे। समारोह में लोक निर्माण विभाग
द्वारा 87 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत शहडोल जिले के ब्यौहारी से न्यू
सपटा ग्राम तक 45 किलो मीटर लंबाई की सड़क का भी उन्नयन कार्य का भी
भूमिपूजन किया जायेगा। इन निर्माण कार्यों से विन्ध्य क्षेत्र के विकास को
गति मिलेगी।
————–